×

राजा रघुवंशी हत्याकांड : वेसा डांग में पुलिस को मिला दूसरा हथियार, इंदौर में सोनम के परिवार से होगी पूछताछ

मेघालय पुलिस की एसआईटी टीम ने राजा रघुवंशी हत्याकांड में दूसरा हथियार बरामद किया है। आरोपियों ने वेसा डांग इलाके में हथियार फेंकने की बात बताई थी। अब हथियार की फॉरेंसिक जांच की जाएगी। इधर, एसआईटी की टीम इंदौर में सोनम रघुवंशी (Sonam Raghuvanshi) के परिवार से पूछताछ कर रही है।

By Prashant Pandey

Publish Date: Wed, 18 Jun 2025 12:47:35 PM (IST)

Updated Date: Wed, 18 Jun 2025 12:53:27 PM (IST)

राजा रघुवंशी हत्याकांड : वेसा डांग में पुलिस को मिला दूसरा हथियार, इंदौर में सोनम के परिवार से होगी पूछताछ
आरोपियों को लेकर घटनास्थल पर जांच करने पहुंची पुलिस।

HighLights

  1. एक हथियार से विशाल चौहान ने किया था वार।
  2. दूसरे हथियार से आनंद कुर्मी ने राजा पर वार किया।
  3. इसके बाद इन्होंने हथियार और फोन फेंक दिए थे।

डिजिटल डेस्क, इंदौर। राजा रघुवंशी हत्याकांड की जांच कर रही मेघायल पुलिस की एसआईटी टीम आज फिर आरोपियों को घटनास्थल पर ले गई थी। यहां वेसा डांग इलाके में उन्होंने दूसरा हथियार फेकें जाने की बात बताई। पुलिस ने वहां जांच की तो दूसरा हथियार भी बरामद हो गया। अब हथियार की फॉरेंसिंक जांच की जाएगी।

इधर जांच के लिए इंदौर पहुंची एसआईटी की एक टीम उन सभी स्थानों पर जांच करने पहुंच रही है जो राजा, सोनम और राज कुशवाह से जुडे हैं। आज टीम सोनम और राज कुशवाह के घर पहुंचकर पूछताछ कर सकती है। गौरतलब है कि एसआईटी सोनम के भाई गोविंद रघुवंशी को पहले ही जांच के लिए बुला चुकी है। गोविंद ने खुद इसकी जानकारी दी है कि वे जल्द ही शिलांग जाकर जांच में सहयोग करेंगे।

naidunia_image

सुपर कॉरिडोर पर बने रेस्टोरेंट में मिलते थे आरोपी

राजा हत्याकांड में रोज नए खुलासे हो रहे है। अब यह जानकारी सामने आई है कि राजा को मारने की प्लानिंग सोनम, राज और विशाल ने एक महीने पहले ही शुरू कर दी थी। ये सभी सुपर कॉरिडोर पर टीसीएस चौराहे के पास अवंती रेस्टोरेंट में मिलते थे। रेस्टोरेंट के मालिक नरेंन्द्र ने इस बात का खुलासा किया है।

Source link
#रज #रघवश #हतयकड #वस #डग #म #पलस #क #मल #दसर #हथयर #इदर #म #सनम #क #परवर #स #हग #पछतछ

Post Comment