कांग्रेस में केंद्रीय पर्यवेक्षकों की भूमिका भेदभावपूर्ण होने पर उन पर कार्रवाई कौन करेगा, इस मामले पर सवाल उठा है। यह सवाल विधायक आरिफ मसूद ने उठाया। ये वो ऑब्जर्वर हैं, जो आगामी दिनों में कांग्रेस के मिशन 2028 चुनाव के हिसाब से कांग्रेस की मैदानी ट
.
कांग्रेस में कार्यकर्ता को एक्टिव करने के लिए 50 आब्जर्वर नियुक्त किए गए हैं। प्रदेश प्रभारी हरीश चौधरी ने कहा- सभी को इनका सहयोग करना है।
बैठक में ये भी उठे सवाल
- पूर्व मंत्री सुखदेव पांसे ने कहा कि कांग्रेस को महिलाओं के वोट नहीं मिले, इसलिए हम हारे।
- दिग्विजय सिंह ने कहा- कमल नाथ ने जो मंडलम सेक्टर बनाए थे उसका निश्चित रूप से कांग्रेस को फायदा मिला है। उप मंडलम बनाने चाहिए।
- जीतू पटवारी ने जिलों में पीसीसी की ओर से भी पर्यवेक्षक नियुक्त करने की बात कही।
- अभय मिश्रा ने कहा कि संगठन के पास ऐसा चेहरा नहीं है कि जिस के दम पर हम सरकार बना पाएं।
- कांग्रेस विधायक दल की बैठक के बाद राहुल ने सभी 226 ऑब्जर्वर की मीटिंग ली।
राहुल ने जूते पहनकर दी पुष्पांजलि, सीएम बोले- ये इटली के संस्कार
भोपाल में राहुल गांधी ने इंदिरा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इस दौरान वे जूते पहने दिखे। इस पर सीएम डॉ. मोहन यादव ने कहा, राहुल गांधी ने जूते पहनकर, फूल फेंककर जिस तरह अपनी दादी इंदिरा गांधी को पुष्पांजलि दी, इससे उनकी सोच और संस्कार साफ नजर आ रहे हैं। ये इटली के संस्कार हैं। जिसे अपने पूर्वजों के प्रति श्रद्धा नहीं है, ऐसे व्यक्ति को कांग्रेस पीएम बनाने के सपने देख रही है।
Source link
#रहल #गध #क #बठक #म #उठ #सवल #ऑबजरवर #भदभव #करत #ह #त #उन #पर #कररवई #कन #करग.. #Bhopal #News



Post Comment