0

रीवा के सेमरिया में बच्चों के अपहरण की कोशिश: पुलिस ने की घेराबंदी,जंगल में छोड़कर हुए फरार – Rewa News

रीवा के सेमरिया थाना क्षेत्र में बाहर से आए बदमाशों ने चार बच्चों का अपहरण कर सनसनी फैला दी। हालांकि वे अपने मंसूबों में असफल रहे।

.

अपहरणकर्ता बच्चों को लेकर सेमरिया थाना क्षेत्र के जंगल से लगीं उत्तर प्रदेश की सीमा में प्रवेश कर पाते। इसके पहले ही पुलिस द्वारा की गई घेराबंदी के डर से वे बच्चों को जंगल में छोड़कर मौके से फरार हो गए।

मामले के संबंध में जानकारी देते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विवेक लाल ने बताया कि दूसरे राज्य से आए बदमाशों ने बच्चों को लालच देकर उन्हें बंधक बना लिया। उन्हें अपने साथ लेकर निकल गए। वहीं जब घर के सामने खेल रहे बच्चे परिजनों को नहीं दिखे तो उन्होंने पूरी घटना की जानकारी पुलिस को दे दी।

चार बच्चे एक साथ गायब होने की सूचना मिलते ही पुलिस का खुफिया तंत्र सक्रिय कर दिया गया। हर संभावित जगहों पर बच्चों की तलाश की जाने लगी। जैसे ही अपहरणकर्ताओं को पुलिस के मूवमेंट की भनक लगी तो बदमाश चारों बच्चों को जंगल में छोड़कर फरार हो गए।

बच्चों की तलाश कर रही पुलिस को जब चरवाहों ने बच्चों के होने की जानकारी दी। ककरेड़ी के जंगल पहुंची पुलिस ने चारों बच्चों को सकुशल बरामद कर लिया।

एएसपी विवेक लाल के मुताबिक चारों बच्चे अभी ठीक हैं। पुलिस घटनाक्रम की जांच कर रही है। ऐसा माना जा रहा है कि बाहरी बदमाशों के तार जरूर स्थानीय लोगों से जुड़े होंगे। तभी उन्होंने सेमरिया थाना क्षेत्र में इतनी बड़ी वारदात को अंजाम देने का प्रयास किया है। फिलहाल जांच के बाद ही पूरी स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।

#रव #क #समरय #म #बचच #क #अपहरण #क #कशश #पलस #न #क #घरबदजगल #म #छडकर #हए #फरर #Rewa #News
#रव #क #समरय #म #बचच #क #अपहरण #क #कशश #पलस #न #क #घरबदजगल #म #छडकर #हए #फरर #Rewa #News

Source link