0

रोहित बोले- केएल राहुल एडिलेड में ओपन करेंगे: वे इसके हकदार हैं, बदलाव की जरूरत नहीं; 6 दिसंबर से दूसरा टेस्ट

एडिलेड3 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

कप्तान रोहित शर्मा ने एडिलेड टेस्ट से एक दिन पहले भारतीय ओपनिंग जोड़ी का सस्पेंस खत्म कर दिया है। उन्होंने कहा- ‘मैं मिडिल ऑर्डर में बैटिंग करूंगा और केएल राहुल ओपन करेंगे।’

37 साल के भारतीय कप्तान 6 दिसंबर से शुरू होने वाले मुकाबले से वापसी कर रहे हैं। वे पैटर्नटी लीव पर थे और पर्थ टेस्ट में नहीं खेल सके थे। उनकी गैरमौजूदगी में केएल राहुल ने यशस्वी जायसवाल के साथ ओपनिंग की। उन्होंने दूसरी पारी में 77 रन बनाए और रिकॉर्ड 201 रनों की ओपनिंग साझेदारी की थी।

इसके बाद चेतेश्वर पुजारा और रवि शास्त्री सहित कई क्रिकेट एक्सपर्ट्स ने राहुल से पारी की शुरुआत कराने की बात कही थी। 5 मैचों की सीरीज में भारतीय टीम 1-0 की बढ़त पर है। भारत ने पर्थ टेस्ट 295 रनों से जीता था।

पर्थ टेस्ट में जायसवाल- राहुल के बीच 201 रनों की ओपनिंग साझेदारी हुई थी।

पर्थ टेस्ट में जायसवाल- राहुल के बीच 201 रनों की ओपनिंग साझेदारी हुई थी।

रोहित बोले- पर्थ टेस्ट की जोड़ी बदलना सही नहीं

QuoteImage

हम रिजल्ट और सफलता चाहते हैं। मैं घर पर था। राहुल को बल्लेबाजी करते देखना अच्छा लग रहा था। राहुल ने विदेश में जिस तरह बल्लेबाजी की है तो इस समय वो इसके हकदार हैं। पर्थ में आप यशस्वी के साथ इतनी बड़ी साझेदारी करते हो..500 के करीब रन बनते हैं तो उस जोड़ी को बदलना नहीं बनता। व्यक्तिगत तौर पर मेरे लिए ये कठिन, लेकिन टीम के लिए आसान फैसला था।

QuoteImage

पिंक बॉल टेस्ट इंजॉय करना चाहता हूं उन्होंने रोहित ने अभ्यास मैच में मध्यक्रम में खेलने पर कहा कि, यह एक अभ्यास मैच था.. मैं इस पर ज्यादा ध्यान नहीं दे रहा हूं। मैं सिर्फ पिंक बॉल टेस्ट का अनुभव लेना चाहता था।

रोहित ने राणा और रेड्‌डी की तारीफ की रोहित ने हर्षित राणा और नीतीश रेड्डी की तरीफ की। उन्होंने कहा- ‘हर्षित और नीतीश को देखकर ऐसा नहीं लगा कि यह उनका पहला मैच था। उनकी बॉडी लैंग्वेज शानदार दिखी। जब आप बड़ी सीरीज जीतना चाहते हैं तो आपको इन खिलाड़ियों की जरूरत होती है।

हर्षित राणा ने अपने डेब्यू टेस्ट में 4 विकेट लिए।

हर्षित राणा ने अपने डेब्यू टेस्ट में 4 विकेट लिए।

अश्विन और जडेजा को बाहर रखना मुश्किल फैसला रोहित ने अश्विन और जडेजा के सवाल पर कहा- ‘उन्हें बाहर रखना काफी मुश्किल होता है। वो दोनों बेहतर खिलाड़ी है और उम्मीद है कि सीरीज के आगे मैचों में बड़ी भूमिका निभाएंगे।’

BGT-2024 में 6 दिसंबर से एडिलेड टेस्ट होगा बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का दूसरा मुकाबला 6 दिसंबर से एडिलेड में खेला जाना है। यह इस सीरीज का इकलौता डे-नाइट टेस्ट है। पिछले दौरे पर भारतीय टीम 36 रन पर ऑलआउट हो गई थी। ऐसे में इस बार एडिलेट टेस्ट ट्रेंड कर रहा है। नीचे देखें गूगल ट्रेंड्स…

सोर्स- गूगल ट्रेंड

——————————————————

BGT से जुड़ी यह खबर भी पढ़िए…

एडिलेड टेस्ट में हेजलवुड की जगह स्कॉट बोलैंड को मौका:मिचेल मार्श भी पूरी तरह फिट; 6 दिसंबर से होगा दूसरा मुकाबला

तेज गेंदबाज स्कॉट बोलैंड बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दूसरे मुकाबले में चोटिल जोश हेजलवुड की जगह लेंगे। साथ ही ऑलराउंडर मिचेल मार्श भी एडिलेड के डे-नाइट टेस्ट में प्लेइंग-11 का हिस्सा होंगे। यह जानकारी ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने दी है। पूरी खबर पढ़ें…

खबरें और भी हैं…

Source link
#रहत #बल #कएल #रहल #एडलड #म #ओपन #करग #व #इसक #हकदर #ह #बदलव #क #जररत #नह #दसबर #स #दसर #टसट
[source_link