0

रोहित शर्मा ने खेल खत्म होने से पहले चली तगड़ी चाल, लेकिन फिर भी रहे नाकाम – India TV Hindi

Image Source : AP
रोहित शर्मा ने खेल खत्म होने से पहले चली तगड़ी चाल

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला अब शुरू हो चुका है। पहले दिन का खेल खत्म हो गया है। पहले दिन टीम इंडिया कहीं ना कहीं बैकफुट पर नजर आई। हालांकि अभी चार दिन बाकी हैं और भारत के पास मैच में वापसी करने का मौका रहेगा। इस बीच जब पहले दिन का खेल खत्म ही होने वाला था, उससे ठीक पहले भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने एक तगड़ी चाल चली, अगर ये कामयाब हो जाती तो मैच का रुख पलट सकता था, लेकिन वे नाकाम रहे। इसके बाद बाद भारतीय टीम निराश होकर ड्रेसिंग रूम में वापस लौटना पड़ा। 

फ्लड लाइट्स बंद होने के कारण अचानक बढ़ाना पड़ा मैच का टाइम

दअसल जब ऑस्ट्रेलियाई टीम बल्लेबाजी कर रही थी, उसी वक्त बीच में फ्लड लाइट्स अचानक से बंद हो गई। हर्षित राणा के ओवर में दो बार ये घटना हुई। पहले दिन का खेल भारतीय समय अनुसार शाम को 5 बजे खत्म होना था। लेकिन लाइट बंद होने से जो बाधा आई, उसके कारण अंपायर ने मैच को तीन मिनट के लिए ​बढ़ा दिया। यानी पहले दिन का खेल अब शाम 5 बजकर 3 मिनट पर खत्म होना था। जब आखिरी कुछ मिनट बचे थे तो कप्तान रोहित शर्मा ने अचानक से एक ओवर रविचंद्रन अश्विन से डलवा दिया। किसी को भी समझ नहीं आया कि अचानक ये फैसला क्यों लिया गया। क्योंकि जब लाइट्स जल रही थीं और मैच खत्म होने ही वाला था, तब तेज गेंदबाज ज्यादा मारक साबित होते हैं। 

जसप्रीत बुमराह से रोहित डलवाना चाहते थे आखिरी ओवर

जब रविचंद्रन अश्विन का ओवर खत्म हुआ, उस वक्त पांच बजकर एक मिनट हुआ था। यानी अभी भी दो मिनट बचे हुए थे। इसी मौके का फायदा उठाकर कप्तान रोहित शर्मा ने दिन का आखिरी ओवर फिर से जसप्रीत बुमराह को सौंप दिया। अगर वही अश्विन वाला ओवर कोई तेज गेंदबाज करता तो शायद ये मौका नहीं बचता कि एक और ओवर कराया जा सके। स्पिनर अपने ओवर जल्द खत्म करता है, यही सोचकर रोहित ने ये टोटका आजमाया। हालांकि इससे भारतीय टीम को ज्यादा कुछ फायदा हो नहीं पाया, क्योंकि ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज नाथन मैकस्वीनी और नंबर तीन पर बल्लेबाजी के लिए आए मार्नस लाबुशेन ने मोर्चा संभाले रखा और कोई भी नुकसान अपनी टीम को नहीं होने दिया। 

ऑस्ट्रेलिया ने एक विकेट के नुकसान पर बना दिए 86 रन 

टीम इंडिया के 180 रन पर आउट होने के बाद पहले दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने एक विकेट के नुकसान पर 86 रन बना लिए थे। मार्नस लाबुशेन 20 और नाथन मैकस्वीनी 38 रन पर नाबाद लौटे। ऑस्ट्रेलिया का केवल एक ही विकेट गिरा है। सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा 13 रन बनाकर आउट हो गए हैं। उन्हें जसप्रीत बुमराह ने आउट किया। अब देखना होगा कि टीम इंडिया दूसरे दिन कैसे पलटवार करती है। 

यह भी पढ़ें 

IND vs AUS: पूरी दुनिया के सामने हुई ऑस्ट्रेलिया की सरेआम बेइज्जती, एक झटके में खुली तैयारियों की सारी पोल

अब नहीं होगा भारत बनाम पाकिस्तान महामुकाबला, चैंपियन बनने के लिए इस टीम से जंग

Latest Cricket News



Source link
#रहत #शरम #न #खल #खतम #हन #स #पहल #चल #तगड #चल #लकन #फर #भ #रह #नकम #India #Hindi
[source_link