रोम. चैंपियंस लीग में गोल का सेंचुरी ठोकने वाले रॉबर्ट लेवांडोव्स्की महज तीसरे खिलाड़ी बने. इस खिलाड़ी वो कारनामा कर दिखाया जिसकी वजह से अब उनका नाम दिग्गजों की लिस्ट में शामिल हो गया. लेवांडोव्स्की अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए क्रिस्टियानो रोनाल्डो और लियोनेल मेसी के बाद चैंपियंस लीग फुटबाल टूर्नामेंट में 100 गोल करने वाले तीसरे खिलाड़ी बन गए.
अर्लिंग हॉलैंड ने भी अपना अच्छा प्रदर्शन जारी रखा और चैंपियंस लीग में 100 गोल करने वाले खिलाड़ियों के विशिष्ट क्लब में शामिल होने की तरफ मजबूत कदम बढ़ाए. इस 24 वर्षीय खिलाड़ी ने मैनचेस्टर सिटी की तरफ से फेयेनोर्ड के खिलाफ दो गोल किए और इस प्रतियोगिता में अपनी कुल गोल की संख्या 46 पर पहुंचाई. हॉलैंड के इस शानदार प्रदर्शन के बावजूद मैनचेस्टर सिटी ने फेयेनोर्ड के खिलाफ यह मैच 3-3 से ड्रा खेला. मैनचेस्टर सिटी इस तरह से पिछले छह मैच में जीत हासिल नहीं कर पाया है.
लेवांडोव्स्की ने ब्रेस्ट के खिलाफ बार्सिलोना की 3-0 से जीत में शुरू में ही पेनल्टी को गोल में बदलकर चैंपियंस लीग में अपना 100वां गोल किया. पोलैंड के इस स्टार स्ट्राइकर ने दूसरे हाफ के इंजरी टाइम में प्रतियोगिता में अपना 101वाां गोल किया. चैंपियंस लीग में सर्वाधिक 140 गोल रोनाल्डो ने किए हैं। उनके बाद मेसी का नंबर आता है जिनके नाम पर 129 गोल दर्ज हैं. लेवांडोव्स्की ने मैच के बाद कहा, ‘‘यह बहुत अच्छी संख्या है. मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं चैंपियंस लीग में 100 गोल कर पाऊंगा. मैं क्रिस्टियानो और मेसी के क्लब में शामिल होकर खुश हूं.’’
36 साल के लेवांडोव्स्की चैंपियंस लीग में अपने 125वें मैच में इस मुकाम पर पहुंचे. मेसी ने 123 और रोनाल्डो ने 137 मैच में यह उपलब्धि हासिल की थी.
FIRST PUBLISHED : November 27, 2024, 16:18 IST
Source link
#लवडवसक #क #गल #क #सचर #रनलडमस #क #बद #चपयस #लग #ढय #गजब
[source_link