Samsung Galaxy A36 5G गीकबेंच लिस्टिंग
Samsung Galaxy A36 5G को गीकबेंच पर देखा गया था, जहां इसके कई स्पेसिफिकेशन का खुलासा हुआ। इसका मॉडल नंबर SM-A366B है और इसे ARM बेस्ड ऑक्टा-कोर चिपसेट से लैस किया जा सकता है, जिसमें 4 परफॉर्मेंस कोर 2.40GHz पर और 4 एफिशिएंसी कोर 1.80GHz पर काम करते हैं। इसके SoC को लगभग 5.20GB RAM, एड्रेनो 710 GPU के साथ जोड़ा जा सकता है। ऐसा लग रहा है कि कथित स्मार्टफोन एंड्रॉइड 15 ओएस पर चलता है, जिसे सैमसंग स्मार्टफोन के लिए अभी पेश नहीं किया गया है।
एंड्रॉइड AArch64 क्रॉस-प्लेटफॉर्म बेंचमार्क के लिए गीकबेंच 6.2.2 में Galaxy A36 5G ने सिंगल कोर टेस्ट में 1,060 स्कोर और मल्टी कोर टेस्ट में 3,070 स्कोर किया था। इसके मुकाबले में इसके पिछले मॉडल Galaxy A35 5G ने सिंगल-कोर टेस्ट में 1,013 स्कोर और मल्टी-कोर टेस्ट में 2,805 स्कोर किया था। हालांकि, प्रोसेसर के बारे में अभी तक जानकारी सामने नहीं आई है। रिपोर्ट्स से पता चला है कि इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 6 जेन 3 या स्नैपड्रैगन 7एस जेन 2 चिपसेट मिल सकता है।
Samsung Galaxy A35 5G Specifications
Samsung Galaxy A35 5G में 6.6 इंच की फुल एचडी+ सुपर AMOLED डिस्प्ले है, जिसका रेजोल्यूशन 1,080×2,408 पिक्सल, रिफ्रेश रेट 120Hz और पीक ब्राइटनेस 1,000 निट्स तक है। Galaxy A35 5G में 5nm Exynos 1380 प्रोसेसर है। इनमें 256GB तक स्टोरेज है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 1TB तक बढ़ाया जा सकता है। यह स्मार्टफोन एंड्रॉइड 14 पर बेस्ड ONE UI 6.1 पर चलताहै।
कैमरा सेटअप की बात करें तो Samsung Galaxy A35 5G के रियर में OIS और ऑटोफोकस के साथ 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 5 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा दिया गया है। वहीं इसमें सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इस फोन में 5,000mAh की बैटरी दी गई है जो कि 25W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट करती है।
Source link
#लनच #स #पहल #ह #गय #Samsung #Galaxy #A36 #क #फचरस #क #खलस #यह #आय #नजर
https://hindi.gadgets360.com/mobiles/samsung-galaxy-a36-5g-geekbench-listing-processor-ram-specifications-revealed-news-6809540