0

शाहिद ने फिल्मों में आने के लिए 250 ऑडिशन दिए: बोले- एक समय था जब लोखंडवाला से कपड़े खरीदने के भी पैसे नहीं थे

30 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

शाहिद कपूर ने हाल ही में फिल्म इंडस्ट्री में आने के स्ट्रगल को लेकर बात की है। उन्होंने बताया कि कुछ लोग बीएमडब्ल्यू में स्ट्रगल करते हैं, वह देश के टॉप डायरेक्टर्स के साथ काम करके अपनी जर्नी की शुरुआत करते हैं। लेकिन फिल्म इंडस्ट्री में आने के लिए मुझे 250 ऑडिशन देने पड़े थे। काफी स्ट्रगल के बाद उन्होंने इंडस्ट्री में अपनी जगह बनाई और काफी नाम कमाया।

शाहिद ने फिल्म इंडस्ट्री के स्ट्रगल को लेकर बात की

शाहिद कपूर ने राज शमानी के साथ पॉडकास्ट में बातचीत के दौरान कहा- ‘मैं किराए के घरों में रहा हूं। फिल्म इंडस्ट्री में आने के लिए मैंने कई ऑडिशन दिए हैं। मुझे हमेशा ऐसा लगता था कि मेरी सिचुएशन कभी मेरा साथ नहीं देती हैं। मेरे पिता पंकज कपूर साल 1980 से फिल्म इंडस्ट्री का हिस्सा हैं। इसके बावजूद मेरी परवरिश किसी खास परिवार में नहीं हुई। मैं जब तीन साल का था तब मेरे पेरेंट्स का तलाक हो गया था। मैं बचपन से ही अपनी मां नीलिमा अजीम के साथ रहा हूं। मेरी मां 15 साल की उम्र में कथक करना शुरू किया था। वह एक कथक डांसर थी।’

फैशन सेंस को लेकर बोले शाहिद कपूर

शाहिद ने बताया कि एक समय ऐसा भी था जब उनके पास लोखंडवाला मार्केट से कपड़े खरीदने तक के भी पैसे नहीं होते थे। उन्होंने कहा- ‘आज लोग कहते हैं कि शाहिद का फैशन सेंस बहुत अच्छा है और कभी-कभी मुझे इन बातों पर हंसी भी आती है, क्योंकि मुझे याद है कि एक समय था जब मेरे पास लोखंडवाला से कपड़े खरीदने के लिए भी पैसे नहीं होते थे।’

शाहिद कपूर की पहली फिल्म इश्क विश्क साल 2003 में रिलीज हुई थी।

शाहिद कपूर की पहली फिल्म इश्क विश्क साल 2003 में रिलीज हुई थी।

हमेशा मुझे कमतर फील कराया गया- शाहिद

शाहिद से बातचीत में पूछा गया कि उन्होंने अपने एक्सपीरियंस से क्या सीखा है? तो शाहिद ने कहा कि उन्हें कई बार कमतर महसूस कराया गया था, लेकिन उन्होंने इसके खिलाफ मेहनत की और इंडस्ट्री में काफी नाम कमाया।

उन्होंने कहा- ‘ये बात फिल्म कबीर सिंह से ठीक पहले हुई थी। मैं इस पर ज्यादा बात नहीं करना चाहता, लेकिन मुझे यह फील कराया गया कि मैं एक कलाकार, एक स्टार और एक व्यक्ति के तौर पर कमतर हूं। लेकिन मैंने इसे कभी नहीं माना। इंडस्ट्री में 21 साल रहकर मैंने काफी कुछ सीखा है।

शाहिद कपूर अपनी अपकमिंग फिल्म देवा में नजर आएंगे।

शाहिद कपूर अपनी अपकमिंग फिल्म देवा में नजर आएंगे।

जल्द ही फिल्म देवा में नजर आएंगे शाहिद

वर्कफ्रंट की बात करें तो शाहिद को आखिरी बार फिल्म तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया में देखा गया था। इस फिल्म में शाहिद के साथ कृति सेनन भी मुख्य भूमिका में नजर आईं थी। वहीं, शाहिद की अगली फिल्म देवा है, यह एक एक्शन थ्रिलर है और इसमें एक्टर के साथ पूजा हेगड़े मुख्य भूमिका में दिखाई देंगी। फिल्म का ट्रेलर 18 जनवरी रिलीज हो गया है। यह फिल्म 2025 में वेलेंटाइन डे के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

खबरें और भी हैं…

Source link
#शहद #न #फलम #म #आन #क #लए #ऑडशन #दए #बल #एक #समय #थ #जब #लखडवल #स #कपड #खरदन #क #भ #पस #नह #थ
2025-01-25 01:00:00
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Fentertainment%2Fbollywood%2Fnews%2Fshahid-kapoor-gave-250-auditions-to-get-into-film-industry-134354167.html