×
शिलांग में लापता हुए इंदौर के राजा रघुवंशी का शव मिला, पत्नी सोनम की तलाश जारी

शिलांग में लापता हुए इंदौर के राजा रघुवंशी का शव मिला, पत्नी सोनम की तलाश जारी

इंदौर के राजा रघुवंशी और उनकी पत्नी सोनम शिलांग में हनीमून मनाने गए थे, लेकिन 23 मई को अचानक लापता हो गए। अब राजा का शव गहरी खाई में मिला है, जबकि सोनम की तलाश जारी है। पुलिस उनकी अंतिम रील से लोकेशन ट्रेस कर सर्चिंग कर रही है।

By Prashant Pandey

Publish Date: Mon, 02 Jun 2025 03:05:43 PM (IST)

Updated Date: Mon, 02 Jun 2025 07:43:24 PM (IST)

राजा और सोनम की शादी की तस्वीर

HighLights

  1. पुलिस को गहरी खाई के अंदर मिली राजा की लाश।
  2. लाश को खाई से निकालने की कोशिश जारी है।
  3. इंदौर में राजा के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

नईदुनिया प्रतिनिधि, इंदौर। शिलांग में हनीमून मनाने गए इंदौर के राजा रघुवंशी का शव गहरी खाई में मिलने की सूचना आई। उनकी पत्नी सोनम की तलाश जारी है। 10 दिनों से दोनों लापता थे। जानकारी के मुताबिक शव को खाई से बाहर निकालने की कोशिश की जा रही है। ये वहीं इलाका है, जहां पर सबसे ज्यादा बारिश होती है।

शिलांग पुलिस उनकी अंतिम रील से लोकेशन ट्रेस कर सर्चिंग करने में लगी थी। साकार नगर (कैट रोड) निवासी 30 वर्षीय राजा रघुवंशी पत्नी सोनम को लेकर हनीमून मनाने शिलांग गया था। 23 मई को दोनों अचानक लापता हो गए। राजा और सोनम ने ओशरा हिल्स क्षेत्र में रील बनाई थी। पुलिस रील में नजर आ रहे स्थान पर ही सर्चिंग कर रही थी।

naidunia_image

राजा और सोनम के भाई शिलांग गए थे

दोनों के गुम होने की सूचना मिलने के बाद राजा और सोनम के भाई शिलांग पहुंच गए थे। इस दौरान उन्हें गाइड और होटल वालों से धमकी भी मिली थी। वो बार-बार पुलिस की सर्चिंग सहित गाइड और वाहन किराए पर देने वाले पर सवाल उठा रहे थे।

सीएम मोहन यादव ने सोशल मीडिया पर जताया दुख

सीएम मोहन यादव ने पोस्‍ट में लिखा कि विवाह के उपरान्त मेघालय घूमने गए इंदौर निवासी राजा रघुवंशी जी के लापता होने के बाद उनका पार्थिव शरीर मिलने का समाचार अत्यंत दुखद है। उनकी पत्नी श्रीमती सोनम की तलाश जारी है। इस कठिन घड़ी में शोकाकुल परिवारजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं। ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत की पुण्यात्मा को शांति प्रदान कर अपने श्रीचरणों में स्थान दें। ।।ॐ शांति।।

20 मई को हुई थी शादी

राजा और सोनम की इंदौर में 20 मई को शादी हुई थी। इसके बाद वे बेंगलुरु होते हुए मेघालय पहुंचे थे। यहां 23 मई को आखिरी बार उनकी मां से बात की थी, इसके बाद से ही उनके तीनों मोबाइल ऑफ बता रहे थे।



Source link
#शलग #म #लपत #हए #इदर #क #रज #रघवश #क #शव #मल #पतन #सनम #क #तलश #जर

Post Comment