इंदौर अपराध शाखा ने फर्जी शेयर ट्रेडिंग और एडवाइजरी फर्म का भंडाफोड़ किया है। आरोपियों ने कानून के छात्र से 800% मुनाफे का झांसा देकर 10.36 लाख रुपये ठग लिए। फर्जी अकाउंट बनाकर एप पर आईडी बनाई गई। पुलिस ने एक पैडलर को गिरफ्तार किया है, जांच जारी है।
By Anurag Mishra
Publish Date: Fri, 13 Jun 2025 09:50:47 PM (IST)
Updated Date: Fri, 13 Jun 2025 09:50:47 PM (IST)
HighLights
- 800 प्रतिशत मुनाफे का झांसा देकर की गई ठगी
- कानून छात्र से 10.36 लाख रुपये की ठगी
- व्हाट्सएप ग्रुप और ऐप के जरिए किया झांसा
नईदुनिया प्रतिनिधि, इंदौर। शहर की अपराध शाखा ने फर्जी शेयर कारोबार और एडवाइजरी फर्म चलाने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने इस मामले में एक पैडलर को गिरफ्तार किया है, जो फर्जी बैंक और ट्रेडिंग खातों की सप्लाई करता था। गिरोह ने भोले-भाले लोगों को शेयर बाजार और आईपीओ में निवेश पर 800 प्रतिशत तक के मुनाफे का लालच देकर लाखों की ठगी की।
इस फर्जीवाड़े का शिकार बने कानून के छात्र प्रशांत राठौर ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। प्रशांत के मुताबिक, 16 दिसंबर 2024 को उसे “सेमको सिक्युरिटीज लिमिटेड” नामक एक फर्जी एडवाइजरी फर्म के व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ा गया। कुछ दिनों बाद वीएफआइपी-706 नामक ग्रुप में भी शामिल किया गया, जहां शांभवी नामक युवती से उसकी बातचीत हुई। युवती ने आईपीओ और शेयर बाजार में निवेश पर अत्यधिक लाभ मिलने का भरोसा दिलाया।
आरोपियों ने बनाया फर्जी ट्रेडिंग अकाउंट
आरोपियों ने प्रशांत का फर्जी ट्रेडिंग अकाउंट खोलकर एप पर एक आईडी बनाई और निवेश के नाम पर उससे धीरे-धीरे 10 लाख 36 हजार रुपये जमा करवा लिए। बाद में उसके अकाउंट में 38 लाख 37 हजार रुपये का बैलेंस दिखाया गया, लेकिन जब वह पैसे निकालने पहुंचा तो बहाने बनाकर उसे टाल दिया गया।
कई लोग बन चुके हैं ठगों का शिकार
पुलिस के मुताबिक इस गिरोह के सदस्य कई लोगों से इसी तरह की ठगी कर चुके हैं और अब मामले की विस्तृत जांच की जा रही है। अन्य आरोपियों की तलाश भी जारी है।
Source link
#शयर #मरकट #म #परतशत #रटरन #क #झस #दकर #लख #क #ठग #आरपय #क #तलश #जर



Post Comment