मांगीलाल को मृत समझकर रिश्तेदारों ने की अंतिम संस्कार की तैयारी
रविवार शाम को बड़वानी जिले के बिल्वा रोड निवासी मांगीलाल की मौत की अफवाह फैल गई। जिसके बाद गांववालों ने श्मशान घाट पर अंतिम संस्कार की तैयारियां कर ली लेकिन जब लोग अस्पताल शव लेने पहुंचे, तो मांगीलाल सही-सलामत मिले।
.
मांगीलाल के कोई नजदीकी रिश्तेदार नहीं
बता दें कि मांगीलाल कुछ दिन पहले काम के दौरान गिर गए थे। परिवार में कोई नजदीकी रिश्तेदार न होने के कारण गांव के लोग उन्हें अंजड़ सिविल अस्पताल ले गए। वहां से उन्हें बड़वानी जिला अस्पताल के आईसीयू में भर्ती किया गया।
बड़वानी जिला अस्पताल के आईसीयू में भर्ती है मांगीलाल
मांगीलाल के दूर के रिश्तेदार लाला सोलंकी ने बताया कि रविवार शाम को किसी ने फोन कर उनकी मृत्यु की खबर दी। जिसके बाद गांव के लोगों ने श्मशान घाट में चिता तैयार कर दी। लकड़ियां और अन्य सामग्री भी जुटा ली गई। जब लोग शव लेने अस्पताल पहुंचे, तो देखा कि मांगीलाल स्वस्थ हैं और उनकी सांसें चल रही हैं। यह देख सभी लोग चौंक गए और यह पता लगाने लगे कि फोन किसने किया था लेकिन पता नहीं चल पाया।
गंभीर मरीजों को आंगन में सुलाया जाता है
समाजसेवी अजीत जैन ने बताया कि जिन मरीजों के परिजन और रिश्तेदार नहीं होते, उन्हें आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया जाता है। मरीज की हालत ज्यादा खराब हो तो उसे पलंग की बजाय आंगन में सुलाया जाता है, जिससे उसके गिरने की संभावना कम रहती है। हम लोगों को अस्पताल से उक्त व्यक्ति की जानकारी मिल जाती है तो हम मौके पर जाते हैं और पहले परिजन और रिश्तेदारों की खोज भी करते हैं। मरीज के परिजन या रिश्तेदार नहीं होते है तो फिर हम खुद इनका अंतिम संस्कार करते हैं।

अंतिम संस्कार के लिए लकड़ी ले जाते ग्रामीण
सिविल सर्जन अनीता सिंगारे ने बताया कि उक्त मामले की जानकारी मीडिया के माध्यम से उनके संज्ञान में आई है। हॉस्पिटल से ऐसे फोन लगाकर इस तरह की जानकारी नहीं दी जाती है। मैं पता करती हूं। मरीज के परिजनों से भी बात करती हूं कि किसने फोन किया और किस नंबर से आया।
#शमशन #घट #पर #सज #अरथ #मगलल #नकल #जद #असपतल #स #मल #गलत #सचन #गव #वल #न #क #अतम #ससकर #क #तयर #Barwani #News
#शमशन #घट #पर #सज #अरथ #मगलल #नकल #जद #असपतल #स #मल #गलत #सचन #गव #वल #न #क #अतम #ससकर #क #तयर #Barwani #News
Source link