0

सीरीज के आखिरी मैच में मौका मिलते ही कर दिया कमाल, जसप्रीत बुमराह को पछाड़ रच दिया बड़ा कीर्तिमान – India TV Hindi

Image Source : PTI
भारतीय क्रिकेट टीम

Ravi Bishnoi completes 50 T20I wickets: हैदराबाद में तीसरे T20I मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय बल्लेबाजों ने रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा दी। टीम इंडिया ने बांग्लादेश के गेंदबाजों की जमकर धुनाई करते हुए T20I क्रिकेट में अपना सबसे बड़ा स्कोर बनाया। भारत ने 20 ओवर में संजू सैमसन के तूफानी शतक की बदौलत 6 विकेट खोकर 297 रनों का स्कोर खड़ा किया। इसके जवाब में बांग्लादेश की पारी का आगाज बेहद खराब रहा। बांग्लादेश ने पहली ही गेंद पर अपना विकेट खो दिया। परवेज हुसैन इमॉन को मयंक यादव ने पहले ही ओवर की पहली गेंद पर चलता किया। इसके बाद तंजीम हसन और कप्तान नजमुल हसन शांतो भी पावरप्ले के अंदर पवेलियन लौट गए। तंजीद वाशिंगटन सुंदर का शिकार बने जबकि कप्तान शांतो को रवि बिश्नोई ने आउट किया। इसके बाद रवि बिश्नोई ने लिटन दास के रुप में अपना दूसरा विकेट झटका। इसके साथ ही रवि बिश्नोई ने नया कीर्तिमान रच दिया।

रवि बिश्नोई ने नजमुल हसन को 14 रन के निजी स्कोर पर पवेलियन का रास्ता दिखाया और फिर 12वें ओवर में लिटन दास को 42 रन के स्कोर पर आउट किया। इस तरह रवि ने T20I क्रिकेट में अपने 50 विकेट पूरे कर लिए। उन्होंने अर्शदीप सिंह और जसप्रीत बुमराह जैसे दिग्गजों को पछाड़ते हुए सबसे कम उम्र में 50 T20I विकेट लेने का बड़ा कारनामा किया। बिश्नोई ने 24 साल और 37 दिन की उम्र में ये खास उपलब्धि हासिल की। इस तरह वह T20I क्रिकेट में 50 विकेट लेने वाले सबसे कम उम्र के भारतीय गेंदबाज बन गए। इससे पहले ये रिकॉर्ड अर्शदीप सिंह के नाम था। अर्शदीप ने 24 साल और 196 दिन की उम्र में ये कमाल किया था जबकि जसप्रीत बुमराह ने 25 साल 80 दिन की उम्र में 50 T20I विकेट पूरे किए थे। 

भारत के लिए सबसे कम उम्र में 50 T20I विकेट लेने वाले गेंदबाज

  • 24 वर्ष 37 दिन – रवि बिश्नोई
  • 24 वर्ष 196 दिन – अर्शदीप सिंह
  • 25 वर्ष 80 दिन – जसप्रीत बुमराह
  • 28 वर्ष 237 दिन – कुलदीप यादव
  • 28 वर्ष 295 दिन – हार्दिक पांड्या

यही नहीं, रवि बिश्नोई T20I क्रिकेट में भारत के लिए सबसे तेज 50 विकेट लेने वाले संयुक्त रुप से दूसरे गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने कुलदीप यादव की बराबरी की। कुलदीप यादव और रवि बिश्नोई ने 29-29 पारियों में 50 विकेट झटके हैं। वहीं, अर्शदीप ने 33 पारियों में ये मुकाम हासिल किया था। 

T20I में भारत के लिए सबसे तेज 50 विकेट लेने वाले गेंदबाज 

  • 29 पारी – कुलदीप यादव
  • 33 पारी – अर्शदीप सिंह
  • 33 पारी – रवि बिश्नोई
  • 34 पारी – यौजवेंद्र चहल

Latest Cricket News



Source link
#सरज #क #आखर #मच #म #मक #मलत #ह #कर #दय #कमल #जसपरत #बमरह #क #पछड #रच #दय #बड #करतमन #India #Hindi
[source_link