×
सोनम ने भाड़े के हत्यारों से निर्ममता से करवाया पति का कत्ल, पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने खोली पोल | Postmortem report exposed Sonam’s hired killers

सोनम ने भाड़े के हत्यारों से निर्ममता से करवाया पति का कत्ल, पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने खोली पोल | Postmortem report exposed Sonam’s hired killers

ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी की पत्नी सोनम रघुवंशी द्वारा सुपारी देकर हत्या करवाने के मामले में इंदौर से तीन युवकों को गिरफ्तार किया गया। एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया ने बताया कि तीनों आरोपियों राज कुशवाहा, विशाल चौहान और आकाश राजपूत को कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने आरोपियों को 7 दिन की ट्रांजिट रिमांड पर मेघालय पुलिस को सौंप दिया है।

यह भी पढ़ें

बेवफा पत्नी का बड़ा राजदार पकड़ाया, सोनम रघुवंशी केस में एक और गिरफ़्तारी

यह भी पढ़ें

ऐसा क्या हुआ कि एकाएक सामने आ गई सोनम रघुवंशी! हुआ बड़ा खुलासा

यह भी पढ़ें

शिलांग से यूपी के गाजीपुर कैसे पहुंची सोनम रघुवंशी! पुलिस की पूछताछ में मिला यह जवाब…

इसी केस में बीना से पकड़े गए आरोपी आनंद को मंगलवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा। इसके बाद सभी आरोपियों को मेघालय पुलिस एक साथ फ्लाइट से शिलॉंग ले जाएगी।

राजा रघुवंशी की निमर्मता से हत्या की गई

मेघालय की डीजीपी आई नोंगरांग का कहना है कि पत्नी सोनम रघुवंशी ने ही सुपारी देकर पेशेवर हत्यारों से अपने पति की हत्या कराई। इधर राजा रघुवंशी की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट भी सामने आई है। इसमें खुलासा हुआ है कि राजा रघुवंशी की निमर्मता से हत्या की गई। उनपर धारदार हथियार से जोरदार हमला किया गया था। मेघालय एसआईटी के चीफ हर्बर्ट पिनियाड खारकोंगोर ने बताया कि उनके सिर पर दो मर्मांतक चोटें पाई गईं।

पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के हवाले से राजा रघुवंशी की हत्या को सुनियोजित बताया जा रहा है। रिपोर्ट के अनुसार उनके सिर पर हथियार से सामने से एक हमला किया गया और एक हमला पीछे से किया गया। नजदीक से किए गए दो जोरदार प्रहारों के कारण राजा रघुवंशी को अपने बचाव का मौका तक नहीं मिला। मेघालय पुलिस का यह भी कहना है कि पेड़ काटने के काम आनेवाला यह हथियार बिल्कुल नया था। देखकर साफ समझ में आ रहा है कि राजा की हत्या करने के लिए ही इसे खरीदा गया था। पुलिस ने हथियार 3 जून को ही जब्त कर लिया था।

Source link
#सनम #न #भड़ #क #हतयर #स #नरममत #स #करवय #पत #क #कतल #पसटमरटम #रपरट #न #खल #पल #Postmortem #report #exposed #Sonams #hired #killers

Previous post

अमेरिका हिंसा- लॉस एंजिलिस में आगजनी-तोड़फोड़, 2 की मौत: 700 मरीन सैनिक तैनात होंगे; ट्रम्प बोले- गवर्नर न्यूजम को गिरफ्तार किया जाए तो अच्छा होगा

Next post

Sherri Shepherd Confirms Nia Long Was Actress From ‘Othello’ Confrontation, Re-Invites Her to Talk Show: ‘No Beef’ | Video

Post Comment