एक न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, एजुकेशन क्वॉलिटी में सुधार लाने के लिए पिछले साल जुलाई में चीनी अधिकारियों ने प्रॉफिट कमाने वालीं ट्यूशन सर्विस पर बैन लगाने का ऐलान किया था। चीन में प्राइवेट ट्यूशन पर बैन लगा दिया गया है। इससे प्राइवेट एजुकेशन सेक्टर को भारी झटका लगा है, जिसकी वैल्यू 120 अरब डॉलर (करीब 9,28,630 करोड़ रुपये) है। चीन को उम्मीद है कि इस क्षेत्र में जल्द सुधार देखने को मिलेगा। उसका मानना है कि प्राइवेट ट्यूशन के सेक्टर में पूंजीवाद अपना कब्जा जमा चुका है।
नए नियमों के अनुसार, जो ऐप्स बड़े स्टूडेंट्स को टार्गेट कर रहे हैं, उन्हें भी किसी निगेटिव जानकारी से बचना होगा। ऐसे ऐप्स को अपने प्लेटफॉर्म पर गेमिंग लिंक या विज्ञापन को शामिल नहीं करना होगा। चीन में ये नियम फरवरी में ही आ गए थे और अब उन पर एक्शन लिया जा रहा है, जो नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं।
एशिया फाइनेंशियल ने कहा कि चीन के इस कदम के कारण न्यू यॉर्क में लिस्टेड चीनी ट्यूटरिंग फर्म- न्यू ओरिएंटल एजुकेशन एंड टेक्नॉलजी ग्रुप ने अपने कर्मचारियों की संख्या में 60,000 की कटौती की है। इसके शेयरों में भी भारी गिरावट आई है। चीन में पिछले साल कई सेक्टरों को लेकर रेगुलेशन लगाए गए थे, उनमें से प्राइवेट ट्यूशन का सेक्टर भी शामिल था। प्राइवेट ट्यूशंस पर बैन लगाने की वजह से चीन में इस सेक्टर को 120 अरब डॉलर (लगभग 9,28,630 करोड़ रुपये) का भारी झटका लगा है।
रिपोर्टों में बताया गया है कि चीन की प्राइवेट एजुकेशन फर्म्स अब अपना आईपीओ नहीं ला सकेंगी और विदेशी टीचर्स की हायरिंग भी नहीं कर सकेंगी।
Source link
#समरटफन #क #लत #स #छट #बचच #क #बचन #क #लए #चन #न #एजकशन #ऐपस #क #कय #बन
2022-05-13 12:31:12
[source_url_encoded