0

होंडा ने भारत में लॉन्च किया Activa इलेक्ट्रिक, 1.17 लाख रुपये का प्राइस

बड़ी टू-व्हीलर कंपनियों में शामिल Honda Motorcycle & Scooter (HMSI) ने अपने बड़ी संख्या में बिकने वाले स्कूटर Activa का इलेक्ट्रिक वर्जन देश में लॉन्च किया है। पिछले वर्ष नवंबर में Activa E को QC1 इलेक्ट्रिक स्कूटर के साथ पेश किया गया था। इसका प्राइस लगभग 1.17 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) का है। 

हालांकि, इंटरनल कम्बश्चन इंजन (ICE) वाले एक्टिवा से इसके इलेक्ट्रिक वर्जन का डिजाइन पूरी तरह अलग है। इसमें LED हेडलैम्प के साथ दोनों तरफ टर्न इंडिकेटर्स दिए गए हैं। इसके साथ ही एक्टिवा इलेक्ट्रिक के फ्रंट में LED DRL दिया गया है। इसके रियर में Activa e दिखता है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की सीट के नीचे स्वैप किया जा सकने वाला बैटरी सिस्टम है जिसमें 1.5 kWh की दो बैटरी हैं। एक्टिवा इलेक्ट्रिक की सिंगल चार्ज में रेंज लगभग 102 किलोमीटर की है। इसमें तीन राइडिंग मोड – Standard, Sport और Econ दिए गए हैं। हाल ही में एक्टिवा इलेक्ट्रिक की बुकिंग शुरू की गई थी। 

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की सिंगल चार्ज में रेंज लगभग 102 किलोमीटर की है। इसमें Honda RoadSync Duo जैसे एडवांस्ड फीचर्स दिए गए हैं, जिससे राइडर्स अपने स्मार्टफोन को ब्लूटूथ से कनेक्ट कर फोन कॉल्स करने के साथ ही नेवेगिशन का इस्तेमाल कर सकते हैं। एक्टिवा E का मुकाबला Ola Electric, TVS Motor और Bajaj Auto के इलेक्ट्रिक स्कूटर्स से होगा। 

कंपनी ने QC 1 को विशेषतौर पर देश के मार्केट के लिए पेश किया है। इसका डिजाइन एक्टिवा इलेक्ट्रिक के समान है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 1.5 kWh का बैटरी पैक है। QC 1 की सिंगल चार्ज में रेंज लगभग 80 किलोमीटर की है। इसका 5 इंच LCD इंस्ट्रूमेंट पैनल स्पीड और बैटरी के लेवल को दिखाता है। QC 1 में डिवाइसेज को चार्ज करने के लिए USB Type-C पोर्ट दिया गया है। पिछले कुछ वर्षों में इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की बिक्री तेजी से बढ़ी है। HMSI ने बताया था कि एक्टिवा इलेक्ट्रिक की डिलीवरी फरवरी से बेंगलुरू में शुरू की जाएगी। इसके बाद अप्रैल में दिल्ली और मुंबई में इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की बिक्री की शुरुआत होगी। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए बैटरी स्वापिंग सर्विस कंपनी की सब्सिडियरी होंडा पावर पैक एनर्जी (HEID) उपलब्ध कराएगी। HEID ने बताया कि उसकी योजना इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की बिक्री से पहले प्रत्येक शहर में बैटरी स्वापिंग स्टेशन बनाने की है। कंपनी का लक्ष्य बैटरी की पहुंच बढ़ाने के लिए पांच किलोमीटर के दायरे में बैटरी स्वापिंग स्टेशन रखने की है। 
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े:
Electric Vehicles, Range, Design, Battery, Market, Demand, Honda, Launch, Activa Electric, TVS Motor, Features, Bajaj Auto, Speed, Prices

संबंधित ख़बरें

Source link
#हड #न #भरत #म #लनच #कय #Activa #इलकटरक #लख #रपय #क #परइस
2025-01-17 17:55:51
[source_url_encoded