0

50 मेगापिक्सल कैमरा, 5500mAh बैटरी वाला iQOO का 5G फोन हुआ सस्ता, चेक करें पूरी डील

अगर आपका 20 हजार रुपये का बजट है और आप नया फोन खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो iQOO का स्मार्टफोन बेहतर विकल्प साबित हो सकता है। iQOO Z9s 5G  में 6.7 इंच की 3D कर्व्‍ड एमोलेड डिस्‍प्‍ले दी गई है। इस फोन में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। यहां हम आपको iQOO Z9s 5G पर मिलने वाली डील और ऑफर के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।

iQOO Z9s 5G Price, Offers

 
ई-कॉमर्स साइट अमेजन पर iQOO Z9s 5G का 8GB + 128GB स्टोरेज वेरिएंट 19,999 रुपये में लिस्ट किया गया है। बैंक ऑफर की बात करें तो Federal Bank क्रेडिट कार्ड से भुगतान पर फ्लैट 2000 रुपये इंस्टेंट डिस्काउट मिल सकता है, जिसके बाद प्रभावी कीमत 17,999 रुपये हो जाएगी। एक्सचेंज ऑफर के मामले में पुराना या मौजूदा फोन देकर 17,400 रुपये तक बचत हो सकती है। हालांकि, ऑफर का अधिकतम लाभ एक्सचेंज में दिए गए फोन की मौजूदा कंडीशन और मॉडल पर निर्भर करता है।
 

iQOO Z9s 5G Specifications

iQOO Z9s 5G में 6.7 इंच की 3D कर्व्‍ड एमोलेड डिस्‍प्‍ले दी गई है, जिसका FHD+ रेजॉल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट और 1,800 निट्स ब्राइटनेस है। कैमरा सेटअ के लिए Z9s 5G के रियर में OIS सपोर्ट के साथ 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 2 मेगापिक्सल का पोर्ट्रेट कैमरा दिया गया है। वहीं फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। Z9s 5G में मीडियाटेक डाइमेंस‍िटी 7300 प्रोसेसर दिया गया है। इन स्मार्टफोन में 5,500mAh की बैटरी दी गई जो कि 44W फास्‍ट चार्जिंग का सपोर्ट करती है। यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।

Source link
#मगपकसल #कमर #5500mAh #बटर #वल #iQOO #क #फन #हआ #ससत #चक #कर #पर #डल
2025-02-13 13:23:08
[source_url_encoded