Elon Musk की पर्सनल कार Tesla Roadster आज भी अंतरिक्ष में सूर्य के चक्कर लगा रही है। लॉन्च के समय इसमें ड्राइवर के तौर पर एक पुतले को भी रखा गया था। इसे स्पेस सूट पहनाकर भेजा गया था। इसका नाम Starman है। इस कार को Whereisroadster.com ट्रैक करती है जिसके मुताबिक यह स्पोर्ट्स कार 7 साल और 14 दिन से स्पेस में है। रिपोर्ट के अनुसार इसने अबतक 3.5 ट्रिलियन मील की दूरी तय कर ली है। यानी अबतक यह 56 खरब किलोमीटर की दूरी तय कर चुकी है।
वेबसाइट को बनाने वाले व्यक्ति Mr Pearson के अनुसार, यह कार सूर्य का चक्कर लगाने में 557 दिन लेती है। इस लिहाज से यह कार अपनी 36 हजार मील की वारंटी को भी लगभग 1 लाख बार पार कर चुकी है। जब इस कार को स्पेस में भेजा गया था तो इसमें David Bowie का गाना Space Oddity चलाकर भेजा गया था। अगर अब भी इसकी बैटरी और स्पीकर काम कर रहे हैं तो कार में बैठा पुतला इस गाने को लगभग 7 लाख बार सुन चुका होगा।
स्टारमैन नामक पुतले ने भी कार में बैठे हुए अब तक सूरज के 4.616 चक्कर पूरे कर लिए हैं। दुनिया की सभी सड़कों की लम्बाई को जोड़ दिया जाए तो यह कार इस दूरी को 86.8 बार पूरी कर चुकी है। यहां पर एक और रोचक बात इस कार के बारे में सामने आती है कि इस कार को एक बार एस्टरॉयड भी समझा जा चुका है। CNET के अनुसार जनवरी 2018 में इंटरनेशनल एस्ट्रोनॉमिकल यूनियन के माइनर प्लेनेट सेंटर ने इसे गलती से एस्टरॉयड के रूप में पहचान लिया था। जिसके लिए बाद में स्पष्टीकरण जारी किया गया था।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
संबंधित ख़बरें
Source link
#सल #पहल #Elon #Musk #न #सपस #म #भज #थ #अपन #कर #अबतक #चल #चक #इतन #अरब #कलमटर
2025-02-26 04:24:33
[source_url_encoded