×

राजा रघुवंशी हत्याकांड : ठेकेदार ने कार शोरूम के सीसीटीवी फुटेज डिलीट करवाने की कोशिश की थी

Raja Raghuvanshi Murder Case: ट्रांसपोर्टर राजा रघुवंशी हत्याकांड में नए खुलासे हुए हैं। प्रापर्टी ब्रोकर सिलोम जेम्स की गिरफ्तारी के बाद एसआईटी को पता चला है कि ठेकेदार लोकेंद्र तोमर ने सिलोम को सामान जलाने का दबाव बनाया था। लोकेंद्र ने कार शोरूम में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज डिलीट करवाने की भी कोशिश की।

By Prashant Pandey

Publish Date: Mon, 23 Jun 2025 08:14:10 AM (IST)

Updated Date: Mon, 23 Jun 2025 11:23:19 AM (IST)

राजा रघुवंशी हत्याकांड : ठेकेदार ने कार शोरूम के सीसीटीवी फुटेज डिलीट करवाने की कोशिश की थी
गार्ड बलवीर और ब्रोकर सिलोम की तस्वीर। बैग जलाने के स्थान पर जांच करती एफएलएल टीम।

HighLights

  1. सिलोम और गार्ड बलवीर ने फ्लैट की सफाई की।
  2. सबूत मिटाने के आरोप में दोनों हुए गिरफ्तार।
  3. अब एसआईटी को लोकेंद्र तोमर की है तलाश।

नईदुनिया प्रतिनिधि, इंदौर (Indore News)। ट्रांसपोर्टर राजा रघुवंशी की हत्या के आरोपित सोनम और राज का बैग गायब करने वाले सिलोम जेम्स के मोबाइल में ठेकेदार लोकेंद्र तोमर की चैटिंग और कॉल रिकॉर्डिंग मिली है। लोकेंद्र उस पर सामान जलाने का दबाव बना रहा था। उसने कहा था कि पुलिस फिंगर प्रिंट लेकर आरोपित बना देगी।

लोकेंद्र ने कार शोरूम में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज डिलीट करवाने की भी खूब कोशिश की। महालक्ष्मी नगर (एमआर-3) निवासी सिलोम जेम्स रविवार सुबह तक एसआईटी को गुमराह ही करता रहा, लेकिन जब उसके मोबाइल खंगाले गए तो लोकेंद्र की चैटिंग मिल गई। सख्ती से पूछताछ पर सिलोम टूट गया और बताया कि लोकेंद्र ने ही सोनम व राज का सामान हटाने का दबाव बनाया था।

तीन लाख रुपये महीने किराए पर ली थी बिल्डिंग

यह इमारत लोकेंद्र की है और तीन लाख रुपये महीने पर किराए पर ली है। ग्वालियर निवासी लोकेंद्र इसी इमारत में रहता है। सूत्रों के मुताबिक सिलोम ने बताया कि फ्लैट की दो चाबी लोकेंद्र के पास ही रहती हैं। उसने पहले ही तलाशी लेकर कीमती सामान निकाल लिया। बाद में सिलोम को बुलाया और कहा कि इसको यहां से हटा दो।

naidunia_image

सिलोम ने गार्ड बलवीर की मदद से सामान कार में भर लिया। लोकेंद्र ने कहा कि पुलिस उस तक पहुंचेगी। इसलिए सामान को आग लगा दो। वरना फिंगर प्रिंट लेकर मुलजिम बना देगी। इसके बाद सिलोम ने एक बैग में आग लगा दी। पुलिस अब लोकेंद्र की तलाश कर रही है। एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया के अनुसार सिलोम पुलिस ने बलवीर और सिलोम की ही गिरफ्तारी दर्शाई है।

लोकेंद्र ने कहा था कि वह सब संभाल लेगा

सिलोम ने यह भी बताया कि लोकेंद्र ने कहा था कि वह सब संभाल लेगा। उसने कार शोरूम में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज डिलिट करवाने की कोशिश भी की। शोरूम के कर्मचारी पलास से कहा कि 31 मई से 10 जून तक के फुटेज डिलिट कर दें। हालांकि पलास ने उसको मना किया।

naidunia_image

साक्ष्य नष्ट कर जघन्य हत्याकांड में फंसा ब्रोकर

पुलिस ने सिलोम को पूछताछ के लिए बुलाया था। उसने गुमराह किया और जानकारी से इन्कार कर दिया। सीसीटीवी फुटेज में बैग ले जाते दिखा तो दोबारा बुलाया। एक बार उसने आने का बोल दिया। दूसरी बार में उसने भोपाल जाने का बोलकर फोन बंद कर लिया। टीम ने शिप्रा पुलिस की मदद की और टोलनाका से पकड़ लिया।

एसआईटी सदस्यों ने उसे समझाया कि उन्हें बैग चाहिए। इस जघन्य हत्याकांड में फंसाना नहीं चाहते हैं। सिलोम क्राइम ब्रांच थाने में भी झूठ बोलता रहा। अंत: में सिलोम को साक्ष्य नष्ट करने के आरोप में गिरफ्तार करना पड़ा। इसके बाद सिलोम टूट गया और बैग को जलाना स्वीकार कर लिया।

मास्टर माइंड सहित सात आरोपित गिरफ्तार

सोनम रघुवंशी : गोविंद नगर निवासी सोनम ही राजा को फोटोशूट के बहाने पहाड़ी क्षेत्र में ले गई और हत्या करवाई।

राज कुशवाह : लक्ष्मणपुरा निवासी राज मास्टर माइंड है। सोनम से उसके प्रेम संबंध थे। दोस्त विक्की उर्फ विशाल, आकाश और आनंद को हत्या के लिए शिलांग भेजा।

विशाल उर्फ विक्की : नंदबाग कॉलोनी निवासी विक्की सगाई के बाद राज के साथ मिलकर राजा को मारने की साजिश करता था। वह आकाश और आनंद को गुवाहाटी ले गया था।

सिलोम जेम्स : महालक्ष्मीनगर में रहने वाले सिलोम ने विशाल को रूम दिया। सोनम और राज उसमें रुके। इनकी गिरफ्तारी के बाद सिलोम ने बैग निकाल कर जलाए।

बलवीर अहिरवार : मदागन (अशोकनगर) निवासी बलवीर फर्नीचर बनाने के साथ चौकीदारी करता था। सिलोम और लोकेंद्र के साथ मिलकर फ्लैट में साफ-सफाई की।

Source link
#रज #रघवश #हतयकड #ठकदर #न #कर #शरम #क #ससटव #फटज #डलट #करवन #क #कशश #क #थ

Post Comment