0

विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर का खरगोन दौरा: कोर्ट परिसर में मिडिल स्कूल के शुभारंभ कार्यक्रम में शामिल होंगे – Khargone News

मध्य प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर 30 सितंबर को खरगोन जिले के बड़वाह का दौरा करेंगे। वह कोर्ट परिसर में मिडिल स्कूल के शुभारंभ कार्यक्रम में शामिल होंगे। उनका अधिकृत दौरा कार्यक्रम जारी हो गया है। वो इंदौर होकर जिले के कार्यक्रमों में हिस

.

सुबह 11.30 बजे बड़वाह न्यायालय परिसर में मिडिल स्कूल के नवीनीकरण के बाद लोकार्पण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे।

ढाई घंटे इंदौर में भी रहेंगे

विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर 29 सितंबर को रात 7:50 बजे ग्वालियर से ग्वालियर-रतलाम एक्सप्रेस से इंदौर पहुंचेंगे। सोमवार सुबह 7 बजे इंदौर पहुंचकर स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होकर 9:30 बजे इंदौर से 11:30 बजे बड़वाह पहुंचेंगे। कार्यक्रम में शामिल होने के बाद दोपहर 12:30 बजे बड़वाह से सनावद, पुनासा, सतवास, सीहोर होकर भोपाल पहुंचेंगे।

#वधनसभ #अधयकष #नरदर #सह #तमर #क #खरगन #दर #करट #परसर #म #मडल #सकल #क #शभरभ #करयकरम #म #शमल #हग #Khargone #News

Source link