0

पत्नी ने अशोकनगर, पति ने गुना में किया सुसाइड: मायके में महिला ने डीजल डालकर की आत्महत्या; गुना में पति ट्रेन के नीचे आया – Guna News

अशोकनगर जिले में रहने वाले एक पति-पत्नी ने सुसाइड कर लिया। पत्नी ने अशोकनगर जिले में आत्महत्या की। इसके अगले दिन पति ने गुना जिले में ट्रेन से कटकर जान दे दी। दोनों के बीच मनमुटाव चल रहा था। इसके बाद दोनों ने यह कदम उठाया। दोनों ने अलग अलग सुसाइड किय

.

मिली जानकारी के अनुसार अशोकनगर जिले के अजलेश्वर गांव के रहने वाले धर्मवीर(28) की शादी कुछ वर्षों पहले खजूरी निवासी रविता(25) से हुई थी। शुरू में सब ठीक चल रहा था, लेकिन बाद में दोनों में मनमुटाव होने लगा। चार दिन पहले दोनों में फिर कहासुनी हुई। झगड़ा इतना बढ़ गया कि 26 सितंबर को रविता अपने मायके चली गई।

डीजल डालकर किया सुसाइड

27 सितंबर की रात को रविता अपने मायके के घर से निकली। वह अपने साथ लगभग 20 लीटर की केन में डीजल लेकर गई। घर से कुछ दूर जा कर उसने अपने ऊपर डीजल डाला और आग लगा ली। आग लगते ही वह चीखने लगी। उसकी आवाज सुनकर छोटी बहन मौके पर पहुंची। बहन को जलता देखकर वह घर के तरफ भागी और परिवार के लोगों को बताया। जब तक परिवार वाले पहुंचे, वह बुरी तरह जल चुकी थी।

सूचना मिलने पर शाढोरा थाने से पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस और परिवार वाले उसे लेकर अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उसके ससुराल वाले भी अस्पताल पहुंच गए थे। 28 सितंबर को उसके शव का पोस्टमार्टम किया गया। पीएम के बाद शव परिवार वालों को सौंप दिया गया।

शाम को पति ने कर लिया सुसाइड

युवक के परिवार वालों ने बताया कि शुक्रवार को राजेश की अपनी पत्नी से चिक चिक हो गई थी। इसके बाद वह थैला लेकर घर से निकल गया। शनिवार की शाम घरवालों को रूठियाई पुलिस से सूचना मिली कि धर्मपाल ने रूठियाई रेलवे स्टेशन के पास ट्रेन से कट कर सुसाइड कर लिया है। सूचना मिलने पर परिवार वाले गुना पहुंचे। तब तक धर्मवीर के शव को हिला अस्पताल लाया जा चुका था। घरवालों ने बताया कि उसने कुछ समय पहले कॉल कर कहा था कि वह रूठियाई में है और सुसाइड कर रहा है। जिला अस्पताल में पीएम के बाद शव परिवार वालों को सौंप दिया गया।

#पतन #न #अशकनगर #पत #न #गन #म #कय #ससइड #मयक #म #महल #न #डजल #डलकर #क #आतमहतय #गन #म #पत #टरन #क #नच #आय #Guna #News
#पतन #न #अशकनगर #पत #न #गन #म #कय #ससइड #मयक #म #महल #न #डजल #डलकर #क #आतमहतय #गन #म #पत #टरन #क #नच #आय #Guna #News

Source link