सागर के बहेरिया थाना की कर्रापुर चौकी पुलिस ने हाईवे किनारे के ढाबा, होटल और कंस्ट्रक्शन कैंपों से मोबाइल चोरी करने वाले गिरोह को पकड़ा है। चार आरोपियों को गिरफ्तार कर पुलिस पूछताछ कर रही है। पूछताछ में आरोपियों के कब्जे से चोरी के 14 मोबाइल जब्त किए
.
पुलिस के अनुसार 28 सितंबर को फरियादी पुष्पेंद्र सिंह ठाकुर निवासी ग्राम केथौरा ने थाने में शिकायत की थी। शिकायत में बताया कि 26 सितंबर को रात के समय श्री सिंह के ढाबे पर खाना खाते समय किसी अज्ञात चोर उसका मोबाइल चोरी कर ले गया है। शिकायत पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया। मुखबिर तंत्र सक्रिय किया। साइबर सेल को लगाया गया। जांच के दौरान मिले साक्ष्यों के आधार पर पुलिस बाइक क्रमांक एमपी 15 एनडी 0223 पर सवार दो संदिग्ध युवकों को पकड़ा। पूछताछ में आरोपियों ने अपने नाम अमित पिता मनोज पटेल उम्र 25 साल और पवन पिता संतोष पटेल उम्र 24 साल दोनों निवासी कर्रापुर होना बताया। जिन्हें हिरासत में लेकर पुलिस चौकी लाया गया। जहां पूछताछ की गई। पूछताछ में आरोपियों के कब्जे से चोरी का मोबाइल और वारदात में उपयोग बाइक जब्त की गई।
पूछताछ में बताए साथियों के नाम
इसके अलावा पूछताछ में आरोपियों ने अन्य चोरी की वारदातें स्वीकार की। उन्होंने बताया कि इससे पहले उन्होंने अपने साथी रवि मिश्रा, आनंद अहिरवार, वीरेंद्र पटेल, छोटू अहिरवार सभी निवासी कर्रापुर के साथ मिलकर 13 मोबाइल कीमती डेढ लाख रुपए चोरी किए हैं। आरोपियों की निशानदेही पर अमित पटेल के कब्जे से चोरी के मोबाइल जब्त किए गए। वहीं आरोपी आनंद अहिरवार, रवि मिश्रा को गिरफ्तार किया गया। मामले में पुलिस ने आरोपी अमित पटेल को न्यायालय में पेश किया गया। जहां से कोर्ट ने उसे जेल भेज दिया। वहीं आरोपी पवन पटेल, आनंद अहिरवार और रवि मिश्रा निवासी कर्रापुर से पुलिस पूछताछ कर रही है। फरार आरोपी वीरेंद्र पटेल और छोटू अहिरवार की तलाश की जा रही है।
आरोपियों के कब्जे से जब्त मोबाइल।
ऐसे करते थे आरोपी चोरी पुलिस की पूछताछ में सामने आया कि आरोपी देर रात हाईवे के आसपास बने ढाबों, होटल और कंस्ट्रक्शन कैंपों के बाहर सक्रिय रहते थे। वे उक्त स्थानों पर सो रहे लोगों से पहले गुटखा आदि की मांग करते और व्यक्ति को सोता हुआ पाकर उनका मोबाइल चोरी कर भाग जाते थे। मामले में पुलिस अन्य वारदातों को लेकर गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ कर रही है। कार्रवाई टीम में बहेरिया थाना प्रभारी आदिल खान, चौकी प्रभारी उप निरीक्षक भूपेंद्र विश्वकर्मा, सउनि देवेंद्र दुबे, आरक्षक हेमंत मरावी, काशीराम अहिरवार, हेमराज सेन, प्रहलाद सिंह, सौरभ रैकवार आदि शामिल थे।
#रत #म #ढबहटल #स #मबइल #चर #करन #वल #गरह #गरफतर #सगर #म #गटख #लन #क #बहन #जत #थ #मक #पत #ह #मबइल #ल #भगत #थ #आरप #Sagar #News
#रत #म #ढबहटल #स #मबइल #चर #करन #वल #गरह #गरफतर #सगर #म #गटख #लन #क #बहन #जत #थ #मक #पत #ह #मबइल #ल #भगत #थ #आरप #Sagar #News
Source link