नर्मरापुरम में मां दुर्गा, महाकाली, शिवजी 120प्रतिमा की होगी स्थापना: सड़क पर फूल बिछाकर होगा मां महाकाली का आगमन – narmadapuram (hoshangabad) News

नर्मरापुरम में मां दुर्गा, महाकाली, शिवजी 120प्रतिमा की होगी स्थापना:  सड़क पर फूल बिछाकर होगा मां महाकाली का आगमन – narmadapuram (hoshangabad) News

मां भगवती की भक्ति और साधना के पर्व शारदीय नवरात्र की शुरुआत गुरुवार से हो गई है। नौ दिन तक भक्त मां भगवती की आराधना करेंगे। घट स्थापना के साथ मंदिरों में अखंड ज्योत भी प्रज्जवलित की जा रही है। शहर के चौक-चौराहों पर देवी पंडाल सजाए गए है। प्रतिमा स्थ

.

शहर में 80 पंडालों में बड़ी प्रतिमा और 40 छोटी प्रतिमाओं की स्थापना होगी। इसी के साथ 4 स्थानों पर बड़े गरबे के आयोजन होंगे।

भक्त मां महाकाली को चढ़ाते है जेवर

जुमेराती स्थित महाकाली मंदिर में मां काली (मां काली बड़ी सेठानी) करीब 1 करोड़ के सोने के गहनें पहनेंगी। महाकाली का श्रृंगार सोने-चांदी के आभूषणों से होता है। इन आभूषणों के लिए योगदान बोहरे परिवार व दर्शन करने वाले लाखों भक्तों द्वारा मुराद पूरी होने पर या खुशी से चढ़ावे में सोना-चांदी चढ़ाया जाता है। माता की इतनी कृपा है कि लोग जुमेराती की महारानी कहते हैं। हर साल मंदिर में भक्तों की मनोकामना पूर्ण होने पर सोने, चांदी के गहनों के साथ कई भेंट चढ़ाई जाती है। मां के आगमन के लिए पूरी सड़क को फूलों से सजाया जाएगा। वहीं घरों में रंगोली सजाई जाएगी। भव्य आतिबाजी होगी। नवरात्र के पूरे नौ दिनों में दर्शन पूजा के साथ ही सुबह व शाम में 8 आरती होगी।

9 दिन होगा शतचंडी महायज्ञ

जुमेराती में माता महाकाली के सामने ही 2003 से शतचंडी यज्ञ की शुरुआत समिति ने की। इसके पीछे मान्यता है कि जनहित व जनकल्याण के लिए यह यज्ञ होता है। इसमें यज्ञमान रामदास बोहरे होते हैं। आचार्यत्व पंडित सोमेश परसाई का होता है।

#नरमरपरम #म #म #दरग #महकल #शवज #120परतम #क #हग #सथपन #सडक #पर #फल #बछकर #हग #म #महकल #क #आगमन #narmadapuram #hoshangabad #News
#नरमरपरम #म #म #दरग #महकल #शवज #120परतम #क #हग #सथपन #सडक #पर #फल #बछकर #हग #म #महकल #क #आगमन #narmadapuram #hoshangabad #News

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *