शुरू हुई 9 दिवसीय शारदीय नवरात्रि:शहर में आकर्षक लाइट से हुई सजावट, कई जगह होगी प्रतिमां की स्थापना

शुरू हुई 9 दिवसीय शारदीय नवरात्रि:शहर में आकर्षक लाइट से हुई सजावट, कई जगह होगी प्रतिमां की स्थापना


सीहोर नगर में आज से 9 दिवसीय शारदीय नवरात्रि पर्व का शुभारंभ हो गया है। नगर में उत्सव को भव्य बनाने के लिए विशेष तैयारियां की गई हैं। कई स्थानों पर माता दुर्गा की प्रतिमाएं स्थापित की गई हैं और दुर्गा उत्सव समितियों द्वारा सभी जगहों पर आकर्षक लाइट सज्जा की गई है। गंज, छावनी, कोतवाली चौराहा, मैन रोड, कस्बा, पावर हाउस चौराहा और मंडी जैसे प्रमुख स्थानों पर खास सजावट की गई है। नगर के करौली माता मंदिर, मरीह माता मंदिर, गंज माता मंदिर सहित अन्य प्रमुख देवी मंदिरों में भी भव्य विद्युत सज्जा की गई है। शारदीय नवरात्रि का पर्व 3 अक्टूबर से 11 अक्टूबर तक चलेगा। इस दौरान मां दुर्गा और उनके नौ शक्ति रूपों की पूजा-अर्चना की जाएगी। भक्तजन नवरात्र का व्रत रखकर सुख, समृद्धि और खुशहाली की कामना करेंगे। इस बार शारदीय नवरात्रि के पहले दिन घटस्थापना के शुभ अवसर पर दुर्लभ इंद्र योग का निर्माण हो रहा है, जो 4 अक्टूबर की सुबह तक रहेगा। साथ ही शिववास योग भी बन रहा है, जिसमें भगवान शिव कैलाश पर मां गौरी के साथ विराजमान रहेंगे। देखें सजावट की तस्वीरें…
#शर #हई #दवसय #शरदय #नवरतरशहर #म #आकरषक #लइट #स #हई #सजवट #कई #जगह #हग #परतम #क #सथपन
#शर #हई #दवसय #शरदय #नवरतरशहर #म #आकरषक #लइट #स #हई #सजवट #कई #जगह #हग #परतम #क #सथपन

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *