इंदौर में मां कनकेश्वरी गरबा महोत्सव:हजारों बालिकाओं- युवतियों ने भजनों पर दी गरबा की प्रस्तुतियां, किया कन्या पूजन

इंदौर में मां कनकेश्वरी गरबा महोत्सव:हजारों बालिकाओं- युवतियों ने भजनों पर दी गरबा की प्रस्तुतियां, किया कन्या पूजन


नवरात्रि के पावन पर्व पर मां कनकेश्वरी गरबा महोत्सव का आयोजन मां कनकेश्वरी देवी परिसर आईटी आई रोड पर चल रहा है। इसमें मंदिर की प्रतिकृति में मां दुर्गा विराजित की गई हैं। मां दुर्गा की महाआरती की गई। गरबा के तीसरे दिन हजारों बालिकाओं ने भजनों पर गरबा की प्रस्तुतियां दी। कनकेश्वरी देवी गरबा महोत्सव में मां दुर्गा की अरधाना की गई वेद मंत्रों के बीच हवन पूजन अर्चन किया। हजारों बालिकाओ ने मनमोहक गरबा की प्रस्तुतियां दी। यहां प्रस्तुति देखने के लिए विशेष रुप से बैठक व्यवस्था की गई है, जिसमें हजारों लोगों ने बैठकर गरबों की प्रस्तुतियां देखी। महामंडलेश्वर मां कनकेश्वरी देवी, विधायक रमेश मेंदोला ने 11 कन्याओं का पाद पूजन कर मां दुर्गा की महाआरती की। यह गरबा महोत्सव सनातन संस्कृति पर केंद्रित है, इसमें हजारों बालिकाएं महामंडलेश्वर मां कनकेश्वरी देवी के भजनों पर गरबा कर रही हैं। इस गरबा महोत्सव में बालिकाएं भजनों पर ही गरबा करती हैं। मुंबई के गायक कलाकार म्यूजिकल ग्रुप के कलाकारों ने भी भजनों की प्रस्तुति दी। मां कनकेश्वरी देवी का स्वागत विधायक रमेश मेंदोला, चंदू शिंदे, जीतू यादव, समाजसेवी सूरज रजक सहित अन्य ने किया। गरबा महोत्सव में 9 दिनों तक प्रतिदिन रात्रि 8 बजे से महामंडलेश्वर मां कनकेश्वरी देवी भजनों की प्रस्तुतियां देंगी। मां के भजनों पर हजारों बालिकाएं गरबा करेंगी। इस गरबा महोत्सव में भजनों पर बालिकाएं गरबा करेंगी।
#इदर #म #म #कनकशवर #गरब #महतसवहजर #बलकओ #यवतय #न #भजन #पर #द #गरब #क #परसततय #कय #कनय #पजन
#इदर #म #म #कनकशवर #गरब #महतसवहजर #बलकओ #यवतय #न #भजन #पर #द #गरब #क #परसततय #कय #कनय #पजन

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *