0

टीटीडी के पूर्व चेयरमैन पहुंचे शाजापुर: मां राज राजेश्वरी का किया दर्शन; प्रसाद विवाद को लेकर कहा- मामले में जांच चल रही है – shajapur (MP) News

Share

तिरुमला तिरुपति देव स्थानम , टीटीडी के पूर्व चेयरमैन और आंध्र प्रदेश के कांग्रेस के वरिष्ठ ने बीता कनुमुरी श्री बापी राजू आज (6 अक्टूबर) को अपने परिवार के साथ शाजापुर पहुंचे। जहां उन्होंने मां राजेश्वरी मंदिर में पहुंचकर देवी मां के दर्शन कर पूजा अर्

.

मध्य प्रदेश के दौरे पर आए कनुमुरी श्री बापू राजू से जब तिरुपति देवस्थानम में प्रसाद विवाद को लेकर मीडिया ने सवाल किया तो बापी राजू ने कहा- पूरे मामले की जांच चल रही है और सच्चाई जल्द ही लोगों के सामने आयेगी। ईश्वर सब देख रहा है,आगे जो होगा सब अच्छा होगा में जब ट्रस्ट का चेयरमैन था मेने अच्छा से अच्छा कार्य करने का प्रयास किया।

ईसाई समाज से जुड़े व्यक्ति को टीटीडी में ट्रस्टी बनाने वाले पुराने विवाद पर बापी राजू ने ज्यादा कुछ न कहते हुए सिर्फ इतना ही कहा- यह सब व्यर्थ का विवाद है। आंध्र प्रदेश विधानसभा के 5 बार के विधायक और पूर्व मंत्री रह चुके हैं। बापी राजू इन दिनों धार्मिक यात्रा पर मध्य प्रदेश आए हुए हैं। बाबा महाकाल दर्शन करने के साथ ही शाजापुर में वह प्राचीन मां राजराजेश्वरी मंदिर के दर्शन करने पहुंचे थे। बापी राजू ने मां राजराजेश्वरी मंदिर को बेहद अलौकिक प्राचीन और चमत्कारिक स्थल बताया।

#टटड #क #परव #चयरमन #पहच #शजपर #म #रज #रजशवर #क #कय #दरशन #परसद #ववद #क #लकर #कह #ममल #म #जच #चल #रह #ह #shajapur #News
#टटड #क #परव #चयरमन #पहच #शजपर #म #रज #रजशवर #क #कय #दरशन #परसद #ववद #क #लकर #कह #ममल #म #जच #चल #रह #ह #shajapur #News

Source link