रतलाम मंडल में हुए हादसे के बाद मुंबई से इंदौर आ रही अवंतिका एक्सप्रेस रतलाम में ही चार घंटे तक खड़ी रही। सुबह करीब 10 बजे ट्रेन को इंदौर के लिए रवाना किया।
By Sanjay Rajak
Publish Date: Fri, 04 Oct 2024 07:26:33 PM (IST)
Updated Date: Fri, 04 Oct 2024 07:41:21 PM (IST)
HighLights
- रतलाम रेलवे स्टेशन के पास मालगाड़ी के वेगन हुए थे डिरेल।
- मुंबई-इंदौर अवंतिका एक्सप्रेस इंदौर देरी से पहुंच पाई थी।
- रतलाम स्टेशन पर ही डेढ़ घंटै तक खड़ी रही थी ट्रेन।
नईदुनिया प्रतिनिधि, इंदौर। रतलाम मंडल में गुरुवार देर रात मालगाड़ी के दो वेगन बेपटरी होने से मुंबई से इंदौर आ रही ट्रेन शुक्रवार दोपहर चार घंटे 16 मिनट देरी से इंदौर पहुंची। इसके चलते शाम पांच बजकर 40 बजे इंदौर से मुंबई जाने वाली अवंतिका एक्सप्रेस भी दो घंटे 20 मिनट देरी से रवाना हुई।
मुंबई-इंदौर अवंतिका एक्सप्रेस सुबह नौ बजकर 10 मिनट पर इंदौर पहुंचती है। लेकिन रतलाम मंडल में हुए हादसे के बाद मुंबई से इंदौर आ रही अवंतिका एक्सप्रेस रतलाम में ही चार घंटे तक खड़ी रही।
सुबह करीब 10 बजे ट्रेन को इंदौर के लिए रवाना किया। यह ट्रेन दोपहर एक बजकर 26 मिनट पर इंदौर रेलवे स्टेशन पहुंची। ट्रेन का प्राइमरी मेंटेनेंस के चलते तय समय शाम पांच बजकर 40 मिनट की जगह रात आठ बजे मुंबई के लिए रवाना हुई।
Source link
#द #घट #मनट #दर #स #रवन #हई #अवतक #एकसपरस #रतलम #क #पस #मलगड #क #द #वगन #पटर #स #उतर #थ
https://www.naidunia.com/madhya-pradesh/indore-avantika-express-departed-with-a-delay-of-two-hours-and-20-minutes-two-wagons-of-the-goods-train-had-derailed-near-ratlam-8354120