0

Google Photos में आ रहा नया Gemini बेस्ड आस्क फोटोज फीचर, जानें खासियतें

Google अपने Google Photos ऐप में कुछ सुधार कर रहा है, जिसमें एक नई आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (AI) फीचर भी शामिल है, टेक दिग्गज ने गुरुवार को इसकी घोषणा की। फोटो गैलरी ऐप में अब आस्क फोटोज फीचर दिया जा रहा है जो यूजर्स को Gemini को एक कन्वर्सेशन क्वैरी भेजकर खास फोटो को खोजने की सुविधा देगा। इसके अलावा प्लेटफॉर्म पर एक ‘डिसक्रिप्टिव क्रैरी’ फीचर भी आ रहा है, जो यूजर्स को अपने सर्च बार में डिसक्रिप्टिव सर्च क्रेरी टाइप करने की सुविधा देगा। खासतौर पर आस्क फोटोज फीचर वर्तमान में सिर्फ अर्ली एक्सेस में उपलब्ध है। आइए गूगल फोटोज पर मिलने वाले फीचर्स के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।

Google Photos में मिलेगा आस्क फोटो फीचर

एक ब्लॉग पोस्ट में कंपनी ने नए Google Photos फीचर की घोषणा की। आस्क फोटोज एक एक्सपेरिमेंटल फीचर है जो Google Labs का हिस्सा है। वर्तमान में इसे यूएस में सिर्फ चुनिंदा यूजर्स तक एक्सेस के साथ लिमिटेड रिलीज में भेजा जा रहा है। आस्क फोटोज Google Photos ऐप के अंदर एक अलग इंटरफेस के तौर पर उपलब्ध होगा। यूजर्स ऐप के नीचे दाईं ओर मौजूद सर्च आइकन पर टैप करके इसे एक्सेस कर सकते हैं। फुल-स्क्रीन इंटरफेस में यूजर्स अब Gemini तक पहुंच सकते हैं और उससे खास फोटो दिखाने के लिए कह सकते हैं। यूजर्स बोलचाल की भाषा में क्वेरी भेज सकते हैं।

उदाहरण के लिए यूजर्स पूछ सकते हैं “शो मी माय पिक्चर्स एट शौर्यज बर्थडे पार्टी” और Gemini फोटो को दिखाने के लिए जानकारी समझेगा और प्रासंगिक बनाएगा। इसके अलावा यूजर्स Gemini से सोशल मीडिया ऐप पर शेयर करने के लिए फोटो का सुझाव देने के लिए भी कह सकते हैं। Google ने इस बात पर जोर दिया है कि वह यूजर्स की प्राइवेसी और डाटा सिक्योरिटी पर फोकस कर रहा है। कंपनी ने दावा किया कि Google फोटो में यूजर्स डाटा का इस्तेमाल ऐड्स के लिए नहीं किया जाएगा। फीचर को बेहतर बनाने के लिए यूजर्स आस्क फोटोज में की गई सर्च क्वेरी को रिव्यू कर सकते हैं। हालांकि, कंपनी का दावा है कि यह यूजर्स के अकाउंट को डिस्कनेक्ट करने के बाद ही होगा।

इसके अलावा टेक दिग्गज ने कहा कि आस्क फोटोज द्वारा दिए गए जवाबों जैसे कि आपकी फोटो और वीडियो आदि को इंसानों द्वारा रिव्यू नहीं किया जाता है। इसके अलावा Google Photos सभी यूजर्स के लिए प्लेटफॉर्म के सर्च अनुभव को भी बेहतर बना रहा है। डिसक्रिप्टिव क्वेरी नया फीचर यूजर्स को वे जो सर्च कर रहे हैं उसके बारे में ज्यादा जानकारी जोड़ने के लिए सामान्य वाक्यों में एक सर्च क्वेरी टाइप करने की सुविधा देगा। यह फीचर एंड्रॉइड और आईओएस पर सभी यूजर्स के लिए अंग्रेजी भाषा में उपलब्ध है।

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

संबंधित ख़बरें

Source link
#Google #Photos #म #आ #रह #नय #Gemini #बसड #आसक #फटज #फचर #जन #खसयत
https://hindi.gadgets360.com/apps/google-photos-getting-gemini-based-ask-photos-feature-news-6504586