राजगढ़ जिले के खिलचीपुर में गुरुवार को एक विवाहित महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। महिला का पति अपने दोस्तों के साथ दोपहर में नलखेड़ा के मां बगलामुखी मंदिर दर्शन करने के लिए गया था। पत्नी घर पर अकेली थी, इसी दौरान उसने सूइसाइड कर लिया।
.
पति ने मामले की सूचना खिलचीपुर पुलिस को दी। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
जानकारी के मुताबिक भोजपुर गांव में रहने वाले भंवर लाल मेवाडे (51) की शादी 3 साल पहले भोपाल में रहने वाली दुलारी बाई (40) से हुई थी। शादी के बाद से दोनों खिलचीपुर के गायत्री कालोनी में किराए के मकान में रह रहे थे। भंवर लाल का बस स्टैंड के पास आयुर्वेदिक क्लिनिक है। वही, उसी जगह उसकी पत्नी सिलाई का काम करती थी।
पति दोस्तों के साथ मंदिर गया हुआ था
भंवर लाल ने बताया कि आज दोपहर के समय लगभग डेढ़ बजे वह अपनी पत्नी को बता कर अपने दोस्तों के साथ दर्शन करने के लिए नलखेड़ा के बगलामुखी माता मंदिर गया था। जब वह मंदिर से शाम 7 बजकर 20 मिनट पर वापस लौटो तो उसके क्लिनिक के ऊपर कमरे में लाइट बन्द थी। जब भंवर लाल ने लाइट चालू की तो पत्नी दरवाजे पर साड़ी के फंदे से लटकी हुई मिली। उसने जैसे तैसे दुलारी को फंदे से नीचे उतारा लेकिन तब तक उसने दम तोड़ दिया था। जिसके बाद उसने पुलिस को घटना की सूचना दी।
पुलिस ने पंचनामा बनाने के बाद शव को खिलचीपुर अस्पताल भेज दिया है। जहां शुक्रवार को सुबह महिला का पोस्टमार्टम होगा ।
#महल #न #लगई #फस #पत #मदर #गयथ #लट #त #फद #स #लटक #मल #पतन #पलस #जच #म #जट #rajgarh #News
#महल #न #लगई #फस #पत #मदर #गयथ #लट #त #फद #स #लटक #मल #पतन #पलस #जच #म #जट #rajgarh #News
Source link