ग्वालियर में 25 वर्षीय महिला के साथ दुष्कर्म हुआ। आरोपी लक्ष्य चतुर्वेदी ने नशीला शेक पिलाकर दुष्कर्म किया और वीडियो बनाकर धमकाया। पीड़िता ने परिजनों को बताया। महिला थाने में एफआईआर दर्ज हुई। पुलिस आरोपी की तलाश में नोएडा गई है।
By amit mishra
Publish Date: Sat, 12 Oct 2024 07:26:21 PM (IST)
Updated Date: Sat, 12 Oct 2024 07:26:21 PM (IST)
HighLights
- वीडियो बनाकर युवती को कई बार धमकाया गया।
- पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज किया।
- आरोपी की तलाश में पुलिस टीम नोएडा भेजी गई।
नईदुनिया प्रतिनिधि, ग्वालियर। मल्टीनेशनल कंपनी में काम करने वाली 25 वर्षीय महिला कर्मचारी के साथ मुरार स्थित होटल नारायणम में दुष्कर्म का मामला सामने आया है। आरोपी ने ग्वालियर के होटल में युवती को बुलाकर नशीला शेक पिलाया। उसके बाद बेहोशी की हालत में युवती से दुष्कर्म किया। उसके बाद वीडियो बनाकर युवती के साथ कई बार दुष्कर्म किया। पीड़िता की शिकायत पर महिला थाना पुलिस ने एफआइआर दर्ज कर ली है। आरोपी की तलाश में एक टीम नोएडा भेजी है।
ये है पूरा मामला…
गोविंदपुरी निवासी 25 वर्षीय युवती नोएडा की कंपनी में नौकरी करती थी। एक दूसरी कंपनी में लक्ष्य चतुर्वेदी नौकरी करता है। वह नोएडा की ही रहने वाला है। दोनों कंपनियों की बैठक हुई, जिसमें युवती की मुलाकात लक्ष्य से हो गई। उसके बाद दोनों की बात होने लगी। युवती पिछले साल ग्वालियर में घर से ही कंपनी का काम कर रही थी।
11 मई 2023 को लक्ष्य ग्वालियर आया। वह मुरार स्थित होटल नारायणम में रुका था। उसने युवती को मिलने के बहाने बुलाया। उसने कमरे में ही शेक ऑर्डर किया था। युवती ने शेक पिया तो उसकी आंख के सामने अंधेरा छाने लगा। बेहोशी की हालत में उसके साथ लक्ष्य ने दुष्कर्म किया। इसका वीडियो भी बना लिया।
वीडियो बनाकर युवती को धमकाया
युवती को होश आया तो पता लगा कि उसके साथ गलत हुआ है। वीडियो और फोटो वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल किया। उसने कई बार उसके साथ गलत काम किया। परेशान होकर युवती ने कंपनी छोड़ दी। दूसरी कंपनी में काम करने लगी, तो वहां भी परेशान करने लगा। युवती की वह नौकरी भी छूट गई।
परिजनों ने कराई एफआईआर
युवती ने ने परिजनों को पूरी घटना बताई। उसके बाद आरोपी के खिलाफ महिला थाने में एफआईआर दर्ज कराई। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।
Source link
#गवलयर #म #नशल #शक #पलकर #मलटनशनल #कपन #क #करमचर #स #दषकरम #आरप #वडय #बनकर #कर #रह #थ #बलकमल
https://www.naidunia.com/madhya-pradesh/gwalior-mp-crime-gwalior-employee-of-a-multinational-company-was-raped-by-giving-an-intoxicating-shake-accused-blackmailing-her-by-making-a-porn-video-8355184