नई दिल्ली. भारतीय हॉकी टीम के ओलंपिक डबल मेडल विजेता अनुभवी गोलकीपर पीआर श्रीजेश ने इस खेल को हाई नोट पर अलविदा कहा. देश के लिए गोलपोस्ट के सामने दीवार बनकर खड़े रहकर इस धुरंधर ने विरोधी खिलाड़ियों के हर एक प्रयास को विफल किया. पेरिस ओलंपिक 2024 के आगाज से पहले संन्यास की घोषणा करने वाले पीआर श्रीजेश अपनी शानदार गोलकीपिंग से देश के लिए कांस्य पदक जीतकर इंटरनेशनल हॉकी से रिटायर हुए. न्यूज 18 की चौपाल पर उन्होंने अपनी लव स्टोरी साझा की. बताया कि कैसे जिससे दुश्मनी हुई थी उनसे ही प्यार हो गया.
पीआर श्रीजेश को दुनिया के महान गोलकीपर में शुमार किया जाता है. टोक्यो के बाद पेरिस ओलंपिक पदक जीतकर इस धुरंधर ने इंटरनेशनल हॉकी को अलविदा कहा. कप्तान हरमनप्रीत सिंह एंड कंपनी की टीम ने अपने स्टार खिलाड़ी को कांस्य पदक जीतकर शानदार विदाई दी. पीआर श्रीजेश के शानदार खेल के दम पर भारत ने टोक्यो ओलंपिक में हॉकी में पदक जीतकर 41 साल के लंबे इंतजार को खत्म किया. पेरिस में भी कांस्य पदक देश की झोली में डालकर इतिहास रच दिया.
दुश्मनी प्यार में बदल गई
भारत के दिग्गज हॉकी गोलकीपर पीआर श्रीजेश ने अपनी लव स्टोरी न्यूज 18 के चौपाल पर साझा की. उन्होंने बताया कि वो पढ़ाई में काफी अच्छे थे और उनको स्कूल में हमेशा अच्छे नंबर आते थे. उनकी अनीश्या से पहली मुलाकात अपने स्कूल में हुई थी. उन्होंने बताया कि जब वो आईं तो पढ़ाई में उनसे बेहतर होने की वजह से अच्छे नंबर लाकर उनसे आगे निकल गई. जब पीआर श्रीजेश को अनीश्या ने पढ़ाई में पीछे किया तो दुश्मनी हो गई थी. धीरे-धीरे जब वो उनको जानने लगे तो फिर दुश्मनी गायब हो गई और उनसे प्यार हो गया. इसके बाद दोनों ने शादी करने का फैसला लिया और आज वो अपने प्यार की कहानी सुनाकर बीते हुए पलों को याद कर मुस्कुराते हैं.
FIRST PUBLISHED : September 16, 2024, 11:17 IST
Source link
#कस #दशमन #स #ह #गय #पयर #फर #रचई #शद #नयज #चपल #पर #शरजश #क #खलस
[source_link