0

इंदौर में रिटायर्ड हाईकोर्ट जज से ठगी: रिफंड के लिए स्विगी का नंबर गूगल पर सर्च किया,प्रोसिजर के बहाने अंकाउट में डलवाए रुपए – Indore News

Share

इंदौर के खजराना में हाईकोर्ट के रिटायर्ड जज के साथ ठगी हो गई। उन्होंने मंगलवार को स्विगी में रुपए रिफंड करने के लिए गूगल से नंबर सर्च कर कॉल किया। बात करने वाले ने प्रोसेस करने के बहाने करीब 1 लाख रुपए ठग लिए। पुलिस ने शिकायत मिलने पर कार्रवाई की है।

.

खजराना पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक घटना रिटायर्ड हाईकोर्ट जस्टिस अनिल शर्मा, निवासी पुष्प विहार एक्सटेंशन के साथ हुई। उन्होंने पुलिस को बताया कि स्विगी हेल्पलाइन का नंबर सर्च करने पर उनसे 99 हजार की ठगी हुई है। उन्होंने मंगलवार को गूगल पर स्विगी पर किए गए ऑर्डर पर रिफंड रुपए अकाउंट में नहीं आने को लेकर कस्टमर केयर नंबर सर्च किया।

इस पर कॉल करने वाले ने प्रोसेस के नाम पर कई तरह की बातें की और स्क्रीन शेयर करवा ली। इसके बाद जज के मोबाइल को एनी-डेस्क एप पर लेकर उनके अकाउंट से एसबीआई के अकाउंट में करीब 99 हजार रुपए ट्रांसफर कर लिए। इस मामले में जब अकाउंट से रुपए कटे तो जज को ठगी की जानकारी लगी। उन्होंने पहले साइबर हेल्पलाइन नंबर पर कॉल किया। इसके बाद पुलिस को सूचना की। जिसमें प्राथमिक शिकायत दर्ज की गई है।

#इदर #म #रटयरड #हईकरट #जज #स #ठग #रफड #क #लए #सवग #क #नबर #गगल #पर #सरच #कयपरसजर #क #बहन #अकउट #म #डलवए #रपए #Indore #News
#इदर #म #रटयरड #हईकरट #जज #स #ठग #रफड #क #लए #सवग #क #नबर #गगल #पर #सरच #कयपरसजर #क #बहन #अकउट #म #डलवए #रपए #Indore #News

Source link