0

एक नवंबर से बाईतट नहर में मिलेगा पानी: तवाडैम के दाईतट नहर में 8 नवंबर से छोड़ेंगे पानी; कलेक्टर की अध्यक्षता में हुई बैठक – narmadapuram (hoshangabad) News

Share

बुधवार को नर्मदापुरम कलेक्टर सोनिया मीना की अध्यक्षता में जिला जल उपयोगिता समिति की बैठक हुई। जिसमें पिपरिया विधायक ठाकुरदास नागवंशी, भाजपा नेता पीयूष शर्मा, कृषि विभाग के उप संचालक जेआर हेडाऊ, तवा परियोजना के कार्यपालन यंत्री और अन्य उपस्थित रहे।

.

बैठक में तवा मुख्य नहर में पानी छोड़े जाने के संबंध में विस्तृत चर्चा कर प्रस्ताव संभाग स्तरीय समिति को भेजने का निर्णय लिया गया। बैठक में तवा बांध बाई तट मुख्य नहर में 1 नवंबर से और दाई तट मुख्य नहर में 8 नवंबर से पानी छोड़े जाना प्रस्तावित किया गया। इसके बाद संभाग स्तरीय समिति सिंचाई के लिए नहर में पानी छोड़े जाने का अंतिम निर्णय लेगी।

बैठक में कार्यपालन यंत्री तवा परियोजना ने बताया कि वर्तमान में तवा बांध का जल स्तर 1166.10 फीट और जल भराव क्षमता 1949 एमसीएम है। तवा बांध में उपलब्ध जल भराव 100 प्रतिशत है। उन्होंने बताया कि रबी सिंचाई के लिए तवा बाई तट मुख्य नहर से वर्ष 2024 25 में रबी सिंचाई के लिए 98,939 हेक्टेयर रकबे में सिंचाई और तवा दाई तट मुख्य नहर से 59,340 हैक्टेयर रकबे की सिंचाई के लिए इस प्रकार कुल 1,58,279 हेक्टेयर में पलेवा और 3 बार सिंचाई के लिए रकबा प्रस्तावित है।

इस दौरान कार्यपालन यंत्री ने नर्मदापुरम जिले के अंतर्गत सोहागपुर, पिपरिया विकासखंड के मध्यम और लघु जलाशयों की भी संक्षिप्त जानकारी प्रस्तुत की गई। बैठक में कलेक्टर ने नहरों की स्थिति की समीक्षा कर आवश्यक साफ-सफाई और मरम्मत कार्य शीघ्र पूर्ण कराने के निर्देश दिए। बैठक में जनप्रतिनिधियों ने भी कई अहम मुद्दों पर अपना पक्ष रखा। किसानों से संबंधित मुद्दों पर भी समिति ने विस्तार से चर्चा की।

#एक #नवबर #स #बईतट #नहर #म #मलग #पन #तवडम #क #दईतट #नहर #म #नवबर #स #छडग #पन #कलकटर #क #अधयकषत #म #हई #बठक #narmadapuram #hoshangabad #News
#एक #नवबर #स #बईतट #नहर #म #मलग #पन #तवडम #क #दईतट #नहर #म #नवबर #स #छडग #पन #कलकटर #क #अधयकषत #म #हई #बठक #narmadapuram #hoshangabad #News

Source link