श्री महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग में अलसुबह होने वाली भस्मआरती के दौरान बदलाव किए गए हैं। मंदिर प्रशासन ने वीआईपी और प्रोटोकॉल भक्तों के साथ सरकारी सत्कार कर्मचारियों के प्रवेश पर रोक लगा दी है। अब भस्मआरती के दौरान सत्कार कर्मचारी मंदिर परिसर में प्रव
.
महाकाल में शहर के अलग-अलग विभागों से आने वाले प्रोटोकॉल भक्तों की भस्मआरती के दौरान उज्जैन में कार्यरत सत्कार कर्मचारी भक्तों के साथ मंदिर में आकर उनके लिए जगह रोकने, व्यवस्था करने और भस्मआरती खत्म होने तक पूरे समय उनके साथ रहते थे। मंदिर प्रबंध समिति के प्रशासक गणेश धाकड़ ने बताया कि सरकारी विभागों के सत्कार कर्मचारियों को भस्मआरती के दौरान मंदिर में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी।
#भसमआरत #म #सरकर #सतकर #करमचरय #क #परवश #पर #रक #मनसरवर #दवर #तक #आ #सकग #Ujjain #News
#भसमआरत #म #सरकर #सतकर #करमचरय #क #परवश #पर #रक #मनसरवर #दवर #तक #आ #सकग #Ujjain #News
Source link