0

Indore News: विधायक के निकलते ही चली गोलियां, खून मिला, घायल और शूटर गायब


घटना स्थल की जांच करते पुलिसकर्मी।
– फोटो : अमर उजाला, इंदौर

विस्तार


इंदौर के छत्रीपुरा इलाके में सोमवार देर रात गोली चलने की सूचना ने शहर में हड़कंप मचा दिया। घटना बीजेपी नेत्री शैलजा मिश्रा के घर के पास की है, जहां से गोली चलने की आवाज सुनाई दी थी। शैलजा से मिलने विधायक उषा ठाकुर पहुंची थी और उनके घर से निकलते ही यह घटना हो गई। पुलिस को इसकी सूचना मिलते ही तुरंत मौके पर भेजा गया। जब पुलिस मौके पर पहुंची, तो वहां खून फैला हुआ मिला, लेकिन कोई भी घायल व्यक्ति वहां मौजूद नहीं था। इस घटना ने स्थानीय निवासियों और प्रशासन को चौंका दिया।

Trending Videos

पटाखे जैसी आवाज आई

घटना की जानकारी मिलते ही डीसीपी ऋषिकेश मीना ने स्थानीय पुलिस को जांच के निर्देश दिए। पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ की, तो कुछ लोगों ने बताया कि उन्हें पटाखे जैसी आवाज सुनाई दी थी, लेकिन उन्होंने कोई गोली चलने की घटना नहीं देखी। इसके बावजूद, पुलिस ने स्थिति की गंभीरता को देखते हुए आसपास के अस्पतालों में घायल व्यक्ति के बारे में जानकारी हासिल करने की कोशिश की। पुलिस ने एमवाय अस्पताल और जिला अस्पताल से भी जानकारी प्राप्त की, लेकिन वहां भी किसी घायल के पहुंचने की खबर नहीं मिली। डीसीपी मीना ने स्पष्ट किया कि फिलहाल उन्हें किसी व्यक्ति के घायल होने या गोली लगने की पुष्टि नहीं मिली है, लेकिन मामले की गहन जांच की जा रही है।

एक्टिवा से गिरे थे दो लड़के

बीजेपी नेत्री शैलजा मिश्रा के घर के पास गोली चलने की खबर के बाद राजनीतिक हलकों में भी हलचल मच गई। खासकर इसलिए क्योंकि कुछ ही समय पहले राज्य की पूर्व मंत्री उषा ठाकुर शैलजा मिश्रा के घर से निकली थीं। उषा ठाकुर की मौजूदगी के कारण यह घटना और भी संवेदनशील बन गई। शैलजा मिश्रा के परिवार के सदस्यों ने बताया कि उषा ठाकुर के घर से निकलने के कुछ ही देर बाद अचानक एक तेज आवाज आई, जो किसी पटाखे जैसी लग रही थी। इस आवाज के बाद जब वे घर के बाहर निकले, तो उन्होंने देखा कि दो लड़के एक एक्टिवा से गिरकर जमीन पर पड़े हुए थे। हालांकि, उन लड़कों के बारे में भी पुलिस को कोई स्पष्ट जानकारी नहीं मिल पाई है।

साजिश या अफवाह

इस घटना ने स्थानीय जनता के बीच कई सवाल खड़े कर दिए हैं। लोग यह जानने के इच्छुक हैं कि क्या यह वास्तव में कोई गोलीबारी की घटना थी, या फिर किसी अन्य प्रकार की दुर्घटना। डीसीपी मीना ने कहा कि फिलहाल इस घटना के पीछे की सच्चाई को उजागर करने के लिए सभी जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं। पुलिस इस बात की भी तफ्तीश कर रही है कि क्या यह कोई साजिश थी या फिर सिर्फ एक अफवाह, जो पटाखे जैसी आवाज से फैली। 

चश्मदीद गवाह तलाश रही पुलिस

स्थानीय पुलिस अब घटना से संबंधित किसी भी सबूत या चश्मदीद गवाह की तलाश कर रही है। मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था भी कड़ी कर दी गई है। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे किसी भी तरह की अफवाहों पर ध्यान न दें और पुलिस की जांच में सहयोग करें।

Source link
#Indore #News #वधयक #क #नकलत #ह #चल #गलय #खन #मल #घयल #और #शटर #गयब
https://www.amarujala.com/madhya-pradesh/indore/indore-news-usha-thakur-goli-fire-crime-2024-10-22
2024-10-22 01:28:39