0

MG Motor ने ZS EV के प्राइस 30,000 रुपये से ज्यादा बढ़ाए

देश के ऑटोमोबाइल मार्केट में कुछ वर्ष पहले बिजनेस शुरू करने वाली MG Motor ने अपनी ZS EV के प्राइसेज बढ़ाए हैं। ZS EV के चुनिंदा वेरिएंट्स के प्राइसेज में 32,000 रुपये तक की बढ़ोतरी की गई है। इनमें Essence Dark Grey, Essence Dual-Tone Iconic Ivory जैसे वेरिएंट्स शामिल हैं। 

ZS EV के Essence Dark Grey वेरिएंट में सबसे अधिक लगभग 32,000 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। इसके Essence Dual-Tone Iconic Ivory वेरिएंट का प्राइस लगभग 31,000 रुपये बढ़ाया गया है। ZS EV के Exclusive Plus Dark Grey वेरिएंट के लिए लगभग 30,200 रुपये अधिक चुकाने होंगे। इसका Exclusive Plus Dual-Tone Iconic Ivory वेरिएंट लगभग 30,000 रुपये महंगा हो गया है। हालांकि, कंपनी ने इस EV के एंट्री-लेवल वेरिएंट्स के प्राइसेज में बढ़ोतरी नहीं की है। 

इस इलेक्ट्रिक व्हीकल को कस्टमर्स से अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। प्राइसेज में बढ़ोतरी के बाद ZS EV की प्राइस रेंज 18.98 लाख रुपये से लगभग 25.74 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की हो गई है। पिछले वर्ष कंपनी को ZS EV के लिए EV राइड शेयरिंग प्लेटफॉर्म BluSmart Mobility से 500 यूनिट का ऑर्डर मिला था। BluSmart Mobility के दिल्ली एनसीआर और बेंगलुरु के बेडे़ में इस इलेक्ट्रिक कार को शामिल किया जाएगा। ZS EV के साथ चार्जिंग के DC सुपर फास्ट चार्जर्स, AC फास्ट चार्जर्स और पोर्टेबल चार्जर्स जैसे छह विकल्प हैं। MG Motor का दावा है कि ZS EV 0-100 kmph की स्पीड केवल 8.5 सेकंड में पकड़ सकती है। यह 50.3 kWh क्षमता के बैटरी पैक के साथ आती है, जो एक स्थायी मैग्नेटिक सिंक्रोनस मोटर के साथ जुड़ा है। 

पिछले महीने MG Motor ने इस सेगमेंट में Windsor EV को लॉन्च किया था। कंपनी ने दशहरा पर इस इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर की कस्टमर्स को डिलीवरी शुरू कर दी है। इसके प्राइसेज लगभग 13.50 लाख रुपये से 15.50 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच हैं। यह पहला ऐसा EV है जिसके लिए बैटरी ऐज ए सर्विस का विकल्प दिया गया है। इसमें Windsor EV का शुरुआती प्राइस घटकर लगभग 10 लाख रुपये हो जाएगा। हालांकि, इसके साथ 3.5 रुपये प्रति किलोमीटर का अतिरिक्त बैटरी रेंटल चुकाना होगा। कंपनी को इसकी बुकिंग शुरू होने के 24 घंटे के अंदर 15,000 से अधिक बुकिंग्स मिली थी। इस क्रॉसओवर यूटिलिटी व्हीकल में सेडान का कम्फर्ट और SUV जैसा स्पेस मिलेगा। Windsor EV को तीन वेरिएंट्स – Excite, Exclusive और Essence में खरीदा जा सकता है। इसका मुकाबला Mahindra XUV400 और Tata Motors की Nexon EV से होगा। 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े:
Electric Vehicles, Range, Motor, Battery, Market, Demand, MG Motor, Variants, Infotainment, ZS EV, Speed, Windsor EV, Features, Prices

संबंधित ख़बरें

Source link
#Motor #न #क #परइस #रपय #स #जयद #बढए
2024-10-22 17:34:40
[source_url_encoded