0

पंचमुखी हनुमान दुर्गा मंदिर में भागवत कथा का चौथा दिन: स्थिरता के लिए अध्यात्म जरूरी-आचार्य इंद्रेश उपाध्याय – Bhopal News

हर व्यक्ति के जीवन में स्थिरता के लिए अध्यात्म की साधना आवश्यक है। परीक्षा पास होना योग है और वह अस्थाई है, जबकि जो पदवी प्राप्त होती है, वह स्थिर है। ज्ञान, धन, ऐश्वर्य को पाना आसान है, लेकिन इनका टिका रखना काफी मुश्किल होता है। यह उद्गार वृंदावन के

.

इस मौके पर बाल कृष्ण (ठाकुरजी) का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। मिश्री-माखन बांटा गया। भजन, गीत व नृत्य के बीच भगवान श्रीकृष्ण का जन्म हुआ। इस मौके पर पंचमुखी हनुमान दुर्गा मंदिर समिति की शिरोमणि शर्मा, केशव शास्त्री, संजय मुदगल, विनोद शर्मा, उमेश तिवारी सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे। इस मौके पर आरती एवं व्यास पूजन में डॉ. अनिल भार्गव (वायु), बच्चन आचार्य, हेमंत शर्मा, अमित चतुर्वेदी, पवन शर्मा आदि ने की। कथा समय 2 से 5 के मध्य प्रतिदिन होती है।

#पचमख #हनमन #दरग #मदर #म #भगवत #कथ #क #चथ #दन #सथरत #क #लए #अधयतम #जररआचरय #इदरश #उपधयय #Bhopal #News
#पचमख #हनमन #दरग #मदर #म #भगवत #कथ #क #चथ #दन #सथरत #क #लए #अधयतम #जररआचरय #इदरश #उपधयय #Bhopal #News

Source link