बता दें कि स्काई लाइन एलिगेंट परिधान नाम से फैशन शो का आयोजन चल रहा था। तेजाजी नगर थाना पुलिस ने अनुमति की शर्तों के उल्लंघन पर आयोजनकर्ताओं पर प्रतिबंधात्मक धाराओं में केस दर्ज किया है। पुलिस ने आयोजनकर्ता दो महिलाओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
इन पर हुआ केस दर्ज
फैशन शो बंद कराए जाने के बाद महिला आयोजकों ने माफी मांगी और इसका वीडियो भी जारी किया, लेकिन बिना मंजूरी लिए फेशन शो कराने वाली शो की आयोजक दीपिका शर्मा और समता जैन पर प्रतिबंधात्मक धारा उल्लंघन में केस दर्ज किया है। पुलिस ने दोनों के खिलाफ प्रतिबंधात्मक धारा उल्लंघन पर बीएनएस धारा 223 के तहत केस कर लिया। पुलिस द्वारा एफआईआर में लिखा गया है कि-आरोपियों ने पूछताछ में कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया, उनके पास अनुमति चैक की गई तो वह भी नहीं मिली। उनके द्वारा प्रतिबंधात्मक आदेश का उल्लंघन किया है।
मुस्लिम युवक की पिटाई भी हुई!
स्काईलाइन रिजॉर्ट में आयोजित फैशन शो के दौरान मुस्लिम युवक भी पकड़ाया है। मुस्लिम युवक के पकड़ाए जाने पर इवेंट शो की आयोजक महिला ने युवक की पिटाई कर दी। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर ही है।
Source link
#हद #सगठन #न #बद #करय #फशन #श #आयजक #पर #अशललत #फलन #क #आरप #द #महलओ #पर #कस #दरज #Hindu #organization #bajrang #dal #shut #fashion #show #Sky #Line #Resort #case #filed #women #news
https://www.patrika.com/indore-news/hindu-organization-bajrang-dal-shut-down-fashion-show-sky-line-resort-case-filed-against-2-women-mp-news-19080606
2024-10-20 09:07:19