भालूमाडा थाना अंतर्गत दो अलग-अलग स्थान पर कोयला चोरी कर अवैध रूप से भंडारण करने पर पुलिस ने शनिवार शाम 15 टन कोयला को जब्त किया है।
.
थाना प्रभारी राकेश उइके ने बताया कि सूचना मिली थी कि संतोषी दफाई में राजेन्द्र कुमार प्रजापति अपने ईंट भट्टा के पास अवैध कोयला चोरी कर जमीन के नीचे दबाकर रखा है। दो अलग-अलग स्थान पर कोयला चोरी कर अवैध रूप से भंडारण किया गया था।
उक्त भंडारण राजेंद्र कुमार प्रजापति (40) निवासी बाजार दफाई वार्ड 11 ने किया था। धारा 94 बीएनएसएस के तहत उसे नोटिस दिया गया। कोयला के संबंध में कोई वैध दस्तावेज नहीं देने पर पुलिस ने जब्त कर लिया है। जिसकी कीमत 3 लाख रूपए हैं। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
#भलमड #म #टन #कयल #जबत #जमन #क #नच #अवध #रप #स #छपकर #रख #थ #Anuppur #News
#भलमड #म #टन #कयल #जबत #जमन #क #नच #अवध #रप #स #छपकर #रख #थ #Anuppur #News
Source link