0

अभी कई और दिन रद्द रहेगी रीवा-इतवारी एक्सप्रेस: रेलवे ने निरस्त किए दोनों दिशाओं से ट्रेन के 9-9 फेरे – Satna News

रेल प्रशासन ने दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, नागपुर मण्डल पर ब्रिज के मेंटेनेंस कार्य के कारण इस मार्ग से होकर गुजरने वाली कुछ गाड़ियों को एहतियातन निरस्त करने का निर्णय लिया है। इस कार्य के दौरान पश्चिम मध्य रेल से प्रारम्भ और टर्मिनेट होने वाली रीवा-नेता

.

इसके पहले इस ट्रेन को रीवा से 27 अक्टूबर तक तथा इतवारी स्टेशन से 28 अक्टूबर तक रद्द किया गया था।

29 अक्टूबर से 13 नवंबर तक निरस्त रहेगी ट्रेन पश्चिम मध्य रेलवे के सीपीआरओ के मुताबिक, गाड़ी संख्या 11755 नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी से रीवा एक्सप्रेस अपने प्रारम्भिक स्टेशन नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी से 30 अक्टूबर एवं 1, 2, 4, 6, 8, 9, 11,13 नवंबर को निरस्त रहेगी।

इसी तरह गाड़ी संख्या 11756 रीवा से नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी एक्सप्रेस अपने प्रारम्भिक स्टेशन रीवा से दिनांक 29, 31 अक्टूबर एवं 1, 3, 5, 7, 8, 10, 12 नवंबर को निरस्त रहेगी।

#अभ #कई #और #दन #रदद #रहग #रवइतवर #एकसपरस #रलव #न #नरसत #कए #दन #दशओ #स #टरन #क #फर #Satna #News
#अभ #कई #और #दन #रदद #रहग #रवइतवर #एकसपरस #रलव #न #नरसत #कए #दन #दशओ #स #टरन #क #फर #Satna #News

Source link