0

सेंट अर्नोल्ड स्कूल में दीपावली की धूम: टीचर्स ने बनाई आकर्षक रंगोली, स्टूडेंट्स ने दी शानदार प्रस्तुतियां – Indore News

दीपावली पर्व पर सेंट अर्नोल्ड स्कूल, विजय नगर में एक प्रोग्राम हुआ। प्रिंसिपल और प्रधानाध्यापिका ने देवी-देवताओं के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्जवलन कर प्रोग्राम की शुरुआत की। प्रोग्राम में सभी टीचर्स और स्टूडेंट्स मौजूद थे।

.

कुछ स्टूडेंट्स भगवान राम, लक्ष्मण, सीता और हनुमान की वेशभूषा में आए। एक स्टूडेंट ने दीपावली उत्सव के महत्व को बताया। स्टूडेंट्स ने खेल मैदान में पारंपरिक पोशाक पहनकर शानदार नृत्य की प्रस्तुति दी। टीचर्स ने इस मौके पर रंग-बिरंगी और आकर्षक रंगोली बनाई।

स्कूल के प्रिंसिपल फादर सिरियेक (एस.वी.डी.) और प्रधानाध्यापिका सिस्टर दीपिका (एफ.एस.एम.ए) ने स्कूल स्टाफ और स्टूडेंट्स को दीपावली पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं दी। स्टूडेंट्स ने त्योहार मनाते समय, विशेषकर पटाखे फोड़ते समय अपना ध्यान रखने की सलाह दी।

Source link
#सट #अरनलड #सकल #म #दपवल #क #धम #टचरस #न #बनई #आकरषक #रगल #सटडटस #न #द #शनदर #परसततय #Indore #News
https://www.bhaskar.com/local/mp/indore/news/diwali-celebration-in-saint-arnold-school-133881825.html