0

Israel Hamas War: गाजा में इजरायल ने फिर किया घातक हमला, 60 लोगों की हुई मौत – India TV Hindi

Israeli Attack on Gaza- India TV Hindi

Image Source : FILE AP
Israeli Attack on Gaza

दीर अल-बला: इजरायल और हमास के बीच जारी जंग में गाजा युद्ध का मैदान बना हुआ है। इजरायल की ओर से गाजा में एक बार फिर बड़ी सैन्य कार्रवाई की गई है। गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि मंगलवार तड़के उत्तरी गाजा में पांच मंजिला एक इमारत पर इजरायल ने हमला किया। गाजा पट्टी के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि विस्थापित लोगों के आश्रय वाली इमारत पर इजरायली हमले में मरने वालों की संख्या बढ़कर 60 हो गई है। मंत्रालय में फील्ड हॉस्पिटल विभाग के निदेशक डॉ मारवान अल-हम्स ने एक संवाददाता सम्मेलन में मंगलवार को हुए हमले में मारे गए लोगों की संख्या के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि 17 अन्य लोग लापता हैं। 

कितने लोगों की हो चुकी है मौत

यह हमला इजरायली सीमा के पास उत्तरी शहर बेत लाहिया में हुआ, जहां इजरायल का पिछले तीन सप्ताह से एक बड़ा अभियान जारी है। स्वास्थ्य मंत्रालय की आपातकालीन सेवा ने कहा कि हमले में 20 अन्य लोग घायल हो गए हैं। इजरायल की सेना ने इस पर तत्काल कोई टिप्पणी नहीं की है। गाजा में फलस्तीन के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि हमास और इजरायल के बीच एक साल से जारी जंग में 43,000 फलस्तीनी मारे जा चुके हैं।

पकड़े गए हमास के आतंकी

इस बीच यहां यह भी बता दें कि, हमास के खिलाफ जंग लड़ रही इजरायली सेना को बड़ी कामयाबी मिली है। इजरायली सेना ने उत्तरी गाजा के कमाल अदवान अस्पताल में छापेमारी के दौरान लगभग 100 संदिग्ध हमास आतंकवादियों को पकड़ा है। इनमें वो आतंकवादी भी शामिल हैं जिन्होंने नागरिकों को निकालने के दौरान भागने का प्रयास किया था। अस्पताल के अंदर सेना को हथियार, आतंकी फंड और खुफिया दस्तावेज मिले हैं।

यह भी पढ़ें:

Russia Ukraine War: रूस ने यूक्रेन के 2 सबसे बड़े शहरों पर किया हमला, कई लोगों की हुई मौत

इजरायल का बड़ा कदम, जानें क्यों अब UN की एजेंसी गाजा में नहीं कर पाएगी लोगों की मदद

Latest World News



Source link
#Israel #Hamas #War #गज #म #इजरयल #न #फर #कय #घतक #हमल #लग #क #हई #मत #India #Hindi
https://www.indiatv.in/world/asia/israel-hamas-war-34-killed-in-israeli-attack-on-gaza-2024-10-29-1086925