0

राहुल पर राइट-टु-मैच कार्ड यूज कर सकती है लखनऊ: निकोलस पूरन, मयंक यादव और रवि बिश्नोई रिटेन होंगे; बडोनी-मोहसिन के नाम नहीं

लखनऊ30 मिनट पहलेलेखक: राजकिशोर

  • कॉपी लिंक

IPL 2025 के लिए प्लेयर्स को रिटेन करने की आखिरी तारीख 31 अक्टूबर है। लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ​​​​कप्तान केएल राहुल पर राइट-टु-मैच कार्ड यूज कर सकती है।

फ्रेंचाइजी निकोलस पूरन, मयंक यादव और रवि बिश्नोई को रिटेन करने जा रही है। गुरुवार शाम 5 बजे तक सभी फ्रेंचाइजी को रिटेन और रिलीज खिलाड़ियों की लिस्ट जमा करनी है। इस साल IPL का मेगा ऑक्शन नवंबर-दिसंबर में हो सकता है।

LSG की लिस्ट में बडोनी और मोहसिन खान का भी नाम नहीं

LSG के एक सूत्र ने भास्कर को बताया- हमारी लिस्ट में 5 खिलाड़ियों के नाम हैं। केएल राहुल पर राइट-टु-मैच का कार्ड खेला जाएगा। यदि वे नीलामी के बाद भी हमारे पास रहते हैं, तो अगले सीजन में टीम की कप्तानी भी कर सकते हैं। सूत्र ने यह भी बताया कि आयुष बडोनी और मोहसिन खान के नाम रिटेंशन लिस्ट में नहीं है। क्विंटन डी कॉक, मार्कस स्टोयनिस, क्रुणाल पंड्या और नवीन उल हक भी रिलीज होंगे।

केएल राहुल को रिटेन नहीं करने की वजह स्ट्राइक रेट

दरअसल केएल राहुल के स्ट्राइक रेट की वजह से टीम के परफॉर्मेंस पर असर पड़ रहा है। वे पिछले तीन सीजन से 130.65 के स्ट्राइक रेट से रन बना रहे हैं। उन्होंने 2022 के बाद से 2 शतक और 10 फिफ्टी के सहारे 1410 रन बनाए हैं। राहुल का IPL-2024 में हाईएस्ट पावरप्ले स्कोर 34 रन रहा है, जबकि लोएस्ट 26 रन है।

राइट टु मैच कार्ड क्या है

राइट टु मैच यानी RTM कार्ड को टीमें ऑक्शन में इस्तेमाल कर सकती हैं। उदाहरण के लिए, मान लीजिए कि रोहित शर्मा को मुंबई इंडियंस ने रिटेन नहीं किया। उनका नाम ऑक्शन में आया और उन्हें रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 10 करोड़ रुपए में खरीद लिया। अब अगर मुंबई चाहे तो RTM कार्ड का इस्तेमाल कर रोहित को 10 करोड़ रुपए में अपने साथ ही रख सकती है। RTM कार्ड सभी टीमों के पास रहेगा।

पिछले साल लीग स्टेज से बाहर हो गई थी LSG लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम IPL-2024 के सीजन में प्लेऑफ में जगह नहीं बना सकी थी। टीम 14 में से 7 मैच ही जीत सकी थी और लीग स्टेज की पॉइंट्स टेबल में 7वें नंबर पर फिनिश किया था।

———————————————————- IPL से जुड़ी यह खबर भी पढ़िए…

IPL मेगा ऑक्शन- कल सामने आएगी रिटेन प्लेयर्स की लिस्ट; जानिए सबकुछ

IPL के मेगा ऑक्शन-2024 के लिए प्लेयर्स रिटेंशन की आखिरी तारीख गुरुवार, 31 अक्टूबर है। कल शाम 5 बजे से पहले सभी फ्रेंचाइजी अपने-अपने रिटेन किए गए खिलाड़ियों के नाम IPL की आयोजन समिति को भेजेंगी। इसी लिस्ट के साथ तय हो जाएगा कि कौन-सा खिलाड़ी, किस फ्रेंचाइजी के साथ खेलेगा? 6 पॉइंट में जानिए मेगा ऑक्शन के बारे में सबकुछ…। पढ़ें पूरी खबर

खबरें और भी हैं…

Source link
#रहल #पर #रइटटमच #करड #यज #कर #सकत #ह #लखनऊ #नकलस #परन #मयक #यदव #और #रव #बशनई #रटन #हग #बडनमहसन #क #नम #नह
[source_link