0

गोवर्धन पूजा का उत्सव दीपवाली से लेकर गोपाष्टमी तक: विहिप, बजरंग दल और मां पराम्बा गो भक्त मंडल कार्यकर्ता सजाएंगे निगम गोशाला की 1600 गायें – Indore News

विश्व हिन्दू परिषद, बजरंग दल इंदौर विभाग एवं मां पराम्बा गो भक्त मंडल के कार्यकर्ताओं द्वारा इस बार गोवर्धन पूजा का उत्सव रेशम केन्द्र स्थित नगर निगम गोशाला की 1600 गायों को सजाने और दीपावली पर 31 अक्टूबर से लेकर 9 नवम्बर तक गोवर्धन पूजा महापर्व मनान

.

मां पराम्बा गो भक्त मंडल के प्रमुख एवं बजरंग दल-विहिप इंदौर विभाग गो रक्षा प्रमुख योगेश होलानी एवं अभिषेक उदेनिया बताया कि इस बार अनेक गोशाला संचालकों ने भी इन संगठनों के आग्रह पर अपनी-अपनी गोशालाओं से नागरिकों को निशुल्क गोबर प्रदान करने की सहमति भी प्रदान की है ताकि घरों में गोबर से ही गोवर्धन पर्वत का निर्माण किया जा सके। इनमें श्री श्रीविद्याधाम गोशाला, ओमानंद गोशाला, कृष्ण बलदाऊ गोशाला, पंचकुइया राम मंदिर गोशाला, गोकुलम गोशाला, नगर निगम गोशाला तथा आदिनाथ गोशाला के नाम प्रमुख हैं। इन सभी गोशालाओं से नागरिकों को अपनी जरूरत के अनुरूप गोवर्धन पूजा के लिए निशुल्क गोबर उपलब्ध कराया जाएगा।

संगठन की ओर से यश बचानी, प्रवीण दरेकर, संतोष वर्मा एवं अविनाश कौशल भी इस अभियान में सहयोग करेंगे। गोवर्धन पूजा का उत्सव नगर निगम की गोशाला में स्वामी अच्युतानंद महाराज के सान्निध्य एवं समाजसेवी शैलेष मूंदड़ा एवं अमोल जिन्दाणी के आतिथ्य में धूमधाम से मनाया जाएगा और वहां की 1600 गायों को बजरंग दर के कार्यकर्ता मेंहदी, मोरपंख, कलंकी, घूंघरी, काले डोले, पीतल की घंटी, फुंदे एवं सजावट की अन्य सामग्री से सजाएंगे। गोशालाओं की सेवा समितियां भी गोपाष्टमी तक गोवंश के लिए अन्नकूट महोत्सव भी मनाएंगी। इस बार गोवर्धन पूजा का उत्सव 1 एवं 2 नवंबर को मनाया जाएगा।

#गवरधन #पज #क #उतसव #दपवल #स #लकर #गपषटम #तक #वहप #बजरग #दल #और #म #परमब #ग #भकत #मडल #करयकरत #सजएग #नगम #गशल #क #गय #Indore #News
#गवरधन #पज #क #उतसव #दपवल #स #लकर #गपषटम #तक #वहप #बजरग #दल #और #म #परमब #ग #भकत #मडल #करयकरत #सजएग #नगम #गशल #क #गय #Indore #News

Source link