नई दिल्ली2 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
मारुति सुजुकी ने ईवीएक्स का कॉन्सेप्ट मॉडल 2023 ऑटो एक्स्पो में पेश किया था।
टोयोटा की पहली इलेक्ट्रिक कार मारुति सुजुकी EVX पर बेस्ड होगी। सुजुकी और टोयोटा ने बुधवार (30 अक्टूबर) को एक कॉमन स्टेटमेंट जारी कर इलेक्ट्रिक व्हीकल (EV) सेगमेंट में अपने पहले कोलैबोरेशन की घोषणा की है। हालांकि, इस EV का नाम या स्पेसिफिकेशन के बारे में जानकारी नहीं दी गई है।
बयान के अनुसार, टोयोटा की पहली इलेक्ट्रिक कार एक SUV होगी, जिसकी मैन्युफैक्चरिंग गुजरात के हंसलपुर स्थित सुजुकी मोटर ग्रुप के प्लांट में होगी। इससे साफ हो गया है कि टोयोटा की पहली EV मारुति सुजुकी EVX पर बेस्ड होगी, क्योंकि मारुति अपनी इस पहली इलेक्ट्रिक SUV को अगले साल लॉन्च करने की प्लानिंग कर रही है।
बयान में बताया गया कि, इस इलेक्ट्रिक SUV का प्रोडक्शन 2025 के आखिरी क्वार्टर में शुरू किया जाएगा। SUV के दोनों वर्जन सबसे पहले भारतीय बाजार में लॉन्च किए जाएंगे। इसके बाद दोनों मॉडल जापान, मिडिल ईस्ट और यूरोप जैसे विदेशी बाजारों में एक्सपोर्ट किए जाएंगे।
टेस्टिंग के दौरान दिख चुकी है इलेक्ट्रिक SUV हाल ही में इस इलेक्ट्रिक कार को कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है। इसमें जापान मोबिलिटी एक्सपो कॉन्सेप्ट वर्जन वाले कई डिजाइन एलिमेंट्स नजर आए हैं। इसमें वाई शेप LED DRL के साथ क्लोज्ड-ऑफ ग्रिल, फ्लश-टाइप डोर हैंडल और कनेक्टेड टेल लाइटें मिलेंगी। EVX के केबिन में फ्यूचरिस्टिक डिजाइन मिलेगी, जिसमें नई कारों की तरह डुअल इंटीग्रेटेड स्क्रीन मिलेगी।
फुल चार्ज पर 550km तक की ड्राइविंग रेंज परफॉर्मेंस के लिए eVX में 60KWh का बैटरी पैक और एक इलेक्ट्रिक मोटर दी जाएगी। कंपनी का दावा है कि ये कार एक बार फुल चार्ज करने पर 550km तक की ड्राइविंग रेंज देगी। हालांकि, इस प्रोडक्शन मॉडल में करीब 400 किमी की रेंज वाला एक छोटा बैटरी पैक वेरिएंट भी मिल सकता है। वहीं, पावर के आंकड़े अभी सामने नहीं आए हैं।
टोयोटा के 40PL प्लेटफॉर्म पर बेस्ड है कार eVX, इलेक्ट्रिक व्हीकल के लिए डिजाइन किए गए टोयोटा के 40PL प्लेटफॉर्म पर बेस्ड है, जिसमें फ्लोरबोर्ड पर बैटरियों की फिटमेंट करने के लिए जगह बनाई गई है। इससे कार केबिन काफी स्पेशियस मिलने वाला है। इस ईवी का निर्माण सुजुकी के गुजरात स्थित निर्माण प्लांट में किया जाएगा। मारुति सुजुकी के बाद टोयोटा भी भारतीय बाजार में एक नई इलेक्ट्रिक एसयूवी लॉन्च करेगी।
Source link
#मरत #EVX #पर #बसड #हग #टयट #क #पहल #इलकटरक #कर #ICE #क #तरह #इलकटरक #गडय #भ #शयर #करग #कपनय #सजक #क #पलट #म #ह #बनग
2024-10-30 11:02:09
[source_url_encoded