फिटनेस आइकन दिग्विजय सिंह राठी की बिग बॉस में एंट्री हुई।
हरियाणा आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता सुरेंद्र राठी के बेटे और पंचकूला के फिटनेस आइकन दिग्विजय सिंह राठी की बिग बॉस में एंट्री हुई है एमटीवी रोडीज जैसे हिट शो में अपनी दमदार परफॉर्मेंस के लिए दिग्विजय सिंह राठी मशहूर हो चुके हैं।
.
दिग्विजय अब इस नए प्लेटफॉर्म पर अपने फैन्स का मनोरंजन करते नजर आएंगे। रोडीज के दौरान उनकी पर्सनालिटी और फिटनेस को युवाओं ने खूब पसंद किया था।
दिग्विजय सिंह राठी ने ‘बिग बॉस सीजन 18’ में बतौर वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट एंट्री ली है, उनके साथ कशिश कपूर भी हैं। कशिश कपूर डिजिटल क्रिएटर हैं। ये ‘एमटीवी स्प्लिट्सविला X5’ में नजर आईं और पॉप्युलर हुईं।
एक बार आईपीएल मैच के दौरान दिग्विजय सिंह विराट कोहली से मिलने मैदान पर पहुंचे। वहां उनके गले मिले थे। हाथ मिलाया था। बाद में सिक्योरिटी गार्ड ने बाहर निकाला था।
पिता पंचकूला की राजनीति का अहम चेहरा दिग्विजय के पिता सुरेंद्र राठी पंचकूला में आम आदमी पार्टी के अहम नेता हैं। राठी ने समय-समय पर अपनी पार्टी के लिए सक्रिय रहकर इलाके में अपनी पहचान बनाई है। इलाके के लोगों के मुद्दों को उठाने और पार्टी के विचारों को लोगों तक पहुंचाने में उनकी भूमिका अहम रही है। दिग्विजय के इंस्टाग्राम पर 1.3 मिलियन फॉलोवर्स हैं। इनका एक यूट्यूब चैनल भी है, जिसके सब्सक्राइबर्स 556k हैं।
कशिश कपूर और दिग्विजय सिंह राठी का कनेक्शन कशिश और दिग्विजय का पुराना कनेक्शन है। कशिश ने ‘स्प्लिट्सविला’ जीतने की बजाय 10 लाख रुपए का बैग चुनने का फैसला किया था। उन्होंने कहा था कि वह एक निम्न मध्यम वर्गीय परिवार से आती हैं, इसलिए वह ऐसा कर रही हैं। उन्होंने कहा था कि यह रकम उनके लिए विजेता बनने से ज्यादा मायने रखती है। जिसके चलते दिग्विजय भी शो से बाहर हो गए थे। और लोगों ने कशिश को विलेन बना दिया था क्योंकि उनकी वजह से दिग्विजय ट्रॉफी जीतने की रेस से बाहर हो गए थे। हालांकि बाद में कशिश ने बताया था कि उन्होंने माफी भी मांगी थी।
बिग बॉस में दिग्विजय का सफर शो की चुनौतियां बिग बॉस के पिछले सीजन में हमने देखा है कि इस शो में शामिल प्रतिभागियों को हर दिन कई तरह की मानसिक और शारीरिक चुनौतियों का सामना करना पड़ता है। इस शो का फॉर्मेट ऐसा है कि प्रतियोगियों को कई हफ्तों तक एक घर में एक साथ रहना पड़ता है, जहां हर वक्त कैमरों की नजर उन पर रहती है। इस दौरान प्रतियोगी टास्क और गेम के जरिए एक-दूसरे को कड़ी टक्कर देते हैं। दर्शकों की वोटिंग के आधार पर प्रतियोगियों को शो में बने रहने का मौका मिलता है।
बिगबॉस में सलमान खान के साथ दिग्विजय सिंह राठी।
फिटनेस और अनुभव की वजह से मचाएंगे धमाल दिग्विजय सिंह राठी की फिटनेस और अनुभव उन्हें बिग बॉस के घर में आगे बढ़ने में जरूर मदद करेंगे। रोडीज जैसे शो में उन्होंने खुद को शारीरिक ही नहीं बल्कि मानसिक रूप से भी मजबूत साबित किया है। बिग बॉस में फिटनेस और मानसिक संतुलन भी अहम भूमिका निभाते हैं। पिछले सीजन में भी कई कंटेस्टेंट अपनी फिटनेस और टास्क के दौरान बेहतरीन प्रदर्शन की वजह से फैंस के दिलों पर राज करते रहे हैं।
युवाओं के बीच बढ़ रही लोकप्रियता रोडीज के बाद दिग्विजय सिंह राठी युवाओं के बीच फिटनेस आइकन बन गए। सोशल मीडिया पर उनके फॉलोअर्स की संख्या तेजी से बढ़ रही है और लोग उनकी फिटनेस टिप्स और लाइफस्टाइल की ओर आकर्षित हो रहे हैं। उनकी फिटनेस और लाइफस्टाइल ने उन्हें सोशल मीडिया पर भी काफी मशहूर कर दिया है।
ये खबर भी पढ़ें-
हरियाणा के छोरे का बॉलीवुड में डेब्यू, चंडीगढ़ से पढ़ाई, पिता एडवोकेट; अजय देवगन की फिल्म ‘सिंघम अगेन’ में लक्ष्मण का रोल किया
हरियाणा के 19 साल के लड़के वंश पानू ने बॉलीवुड में डेब्यू कर लिया है। वंश ने अजय देवगन की मल्टीस्टारर फिल्म सिंघम अगेन में लक्ष्मण का रोल प्ले किया है। वंश पानीपत के लतीफ गार्ड इलाके के रहने वाले हैं और प्रोफेशनल तैराक भी हैं। वंश 2016 में 50 और 100 मीटर स्ट्रोक में हरियाणा के सर्वश्रेष्ठ तैराक रहे हैं। डेब्यूटेंट वंश पानू से डायरेक्टर रोहित शेट्टी की टीम ने सोशल मीडिया पर संपर्क किया था पूरी खबर पढ़ें
Source link
#हरयण #AAP #नत #क #बट #क #बग #बस #म #एटर #फटनस #आइकन #रडज #स #मल #पहचन #पत #पचकल #क #रजनत #म #अहम #चहर #Chandigarh #News
2024-11-02 23:50:10
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Flocal%2Fchandigarh%2Fnews%2Fpanchkula-aap-leader-son-digvijay-singh-rathi-big-boss-133898717.html