सागर की मोतीनगर थाना पुलिस ने गौ-मांस मामले में फरार आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी पिछले करीब तीन माह से फरार था। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म कबूल लिया है। मंगलवार को न्यायालय पेश कर आरोपी को जेल भेज दिया गया है।
.
पुलिस के अनुसार, 12 जुलाई की रात मोतीनगर चौराहे से ऑटो क्रमांक एमपी 15 आर 2080 तेज गति से निकला। संदेह होने पर पुलिस जवानों ने ऑटो को पीछा किया। इसी दौरान भोपाल रोड पर बड़ी नदी के पास सड़क किनारे ऑटो छोड़कर 3 आरोपी मौके से अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गए। पुलिस ने पीछा किया। लेकिन आरोपी खेतों में झाड़ियों के बीच से अंधेरे में भाग निकले।
पुलिस ने ऑटो की तलाशी ली, जिसमें पीछे की सीट पर दो बोरे रखे मिले। बोरों के अंदर मांस के टुकड़े थे। प्रथम दृष्ट्या उक्त मांस गौ-मांस होना प्रतीत हुआ। जिस पर पुलिस ऑटो और मांस जब्त किया और थाने लाए। थाने में अज्ञात तीन आरोपियों के खिलाफ गो वंश प्रतिषेध अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया।
तलाश करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। लेकिन आरोपी रसूल उर्फ छोटू उर्फ अयान पिता अनीश कुरैशी (18) निवासी आवासीय कॉलोनी फरार था। जिसकी पुलिस तलाश कर रही थी। सोमवार को पुलिस को उसकी लोकेशन मिली। लोकेशन मिलते ही टीम आवासीय कॉलोनी क्षेत्र में पहुंची और आरोपी को धरदबोचा। आरोपी रसूल उर्फ छोटू उर्फ अयान कुरैशी को पुलिस पकड़कर थाने लाई। जहां पूछताछ में आरोपी ने घटना करना स्वीकार किया। जिसके बाद आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया। कोर्ट ने आरोपी को जेल भेज दिया है। शराब पीने पैसे नहीं देने पर मारपीट करने वाला गिरफ्तार वहीं, दूसरे मामले में 12 अक्टूबर को काशीराम पिता हीरालाल प्रजापति उम्र 56 साल निवासी ईतवारी टौरी ने शिकायत की थी। शिकायत में बताया कि आरोपी तुत्तू उर्फ शैलेन्द्र रैकवार ने अपने साथी के साथ शराब पीने के लिए पैसे मांगे। मना करने पर गाली-गलौज कर मारपीट की। शिकायत पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया। कार्रवाई करते हुए मोतीनगर पुलिस ने आरोपी तुत्तू उर्फ शैलेंद्र रैकवार को गिरफ्तार कर लिया है।
#सगर #म #गमस #ममल #म #फरर #आरप #गरफतर #ऑट #रकश #म #गमस #लकर #ज #रह #थ #तन #मह #स #थ #फरर #Sagar #News
#सगर #म #गमस #ममल #म #फरर #आरप #गरफतर #ऑट #रकश #म #गमस #लकर #ज #रह #थ #तन #मह #स #थ #फरर #Sagar #News
Source link