WhatsApp फीचर ट्रैकर, WABetaInfo ने एक हालिया पोस्ट में शेयर किया है कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक ऑप्शनल फीचर पर काम कर रहा है, जो यूजर्स को व्हाट्सऐप स्टेटस को सीधे इंस्टाग्राम पर शेयर करने की अनुमति दे सकता है। इसे Google Play Store पर Android के लिए WhatsApp Beta v2.23.25.20 पर देखा गया था। प्लेटफॉर्म पहले से ही यूजर्स को फेसबुक पर व्हाट्सऐप स्टेटस शेयर करने का विकल्प देता है। नया फीचर भी कुछ ऐसा ही हो सकता है।
WABetaInfo द्वारा शेयर किए गए स्क्रीनशॉट में, फेसबुक और इंस्टाग्राम पर स्टेटस अपडेट शेयर करने के ऑप्शन स्टेटस प्राइवेसी टैब में दिखाई दे रहे हैं। शेयर टू फेसबुक ऑप्शन के समान, यूजर्स के पास इस फीचर को सक्षम या अक्षम करने का विकल्प होगा। रिपोर्ट में कहा गया है कि व्हाट्सऐप द्वारा भविष्य में सभी यूजर्स के लिए इस फीचर को पेश करने की उम्मीद है, लेकिन कोई सटीक समयरेखा नहीं दी गई है।
रिपोर्ट में कहा गया है कि यूजर्स सामान्य इंस्टाग्राम स्टोरीज की तरह इंस्टाग्राम स्टोरी के रूप में शेयर किए गए व्हाट्सऐप स्टेटस के व्यूअर्स को भी कंट्रोल करने में सक्षम होंगे। एक बार लॉन्च होने के बाद, यह फीचर जानकारी शेयर करना आसान बना देगी और सभी प्लेटफार्मों पर कंटेंट शेयर करने की विश्वसनीयता और स्थिरता में सुधार कर सकती है।
इसके अलावा, लोकप्रिय मैसेजिंग प्लेटफॉर्म के Android पर बीटा वर्जन को एक ऐसे फीचर के साथ देखा गया था, जो ऐप पर अन्य यूजर्स को उनके यूजरनेम से सर्च करने की सुविधा देगा। कथित तौर पर एंड्रॉयड यूजर्स के लिए ऐप पर आगामी अपडेट के लिए यह फीचर तैयार किया जा रहा है। टेलीग्राम पर यूजरनेम सर्च करने की सुविधा की तरह यह नया WhatsApp अपडेट यूजर्स को अपना फोन नंबर शेयर किए बिना अंजान लोगों से चैट करने की सुविधा भी दे सकता है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
संबंधित ख़बरें
Source link
#WhatsApp #Feature #सटटस #क #Instagram #पर #सटर #क #तरह #कर #सकग #शयर
2023-12-04 16:10:27
[source_url_encoded