0

Indian Railway: हिसार-पुणे और जोधपुर-बांद्रा के बीच चलेगी स्पेशल ट्रेन… यह रहेगा रूट, टाइमिंग और स्टॉपेज

भारतीय रेलवे यात्रियों की सुविधा को देखते हुए समय-समय पर स्पेशल ट्रेनों का संचालन करता है। ताजा खबर मध्य प्रदेश के रतलाम मंडल से है। रेलवे ने हिसार से पुणे और जोधपुर से बांद्रा तक स्पेशल ट्रेन संचालित करने का फैसला किया है। इससे मध्य प्रदेश के यात्रियों को विशेष लाभ होगा।

By Arvind Dubey

Publish Date: Wed, 06 Nov 2024 06:40:00 AM (IST)

Updated Date: Wed, 06 Nov 2024 06:40:00 AM (IST)

दोनों स्पेशल ट्रेनें गुजरात होकर गुजरेंगी। (फाइल फोटो)

HighLights

  1. रतलाम होकर गुजरेंगी दोनों स्पेशल ट्रेनें
  2. सेकंड एसी, थर्ड एसी, स्लीपर कोच रहेंगे
  3. जनरल कोच से भी यात्रियों को होगी सुविधा

नईदुनिया, रतलाम। रेलमंडल रतलाम से होकर स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जाएगा। गाड़ी संख्या 04723 हिसार पुणे स्पेशल 10 व 17 नवम्बर को हिसार से 05.50 बजे चलकर सोमवार को 11.30 बजे पुणे पहुंचेगी। यह ट्रेन रविवार को 20.18 बजे नागदा, 21.00 बजे रतलाम स्टेशन आएगी।

वापसी में गाड़ी संख्या 04724 पुणे हिसार स्पेशल 04, 11, 18 नवम्बर को पुणे से 14.30 बजे चलकर अगले दिन मंगलवार को 22.30 बजे हिसार पहुंचेगी। यह ट्रेन मंगलवार को 05.35 बजे रतलाम एवं 07.08 बजे नागदा आएगी।

इस ट्रेन का दोनों दिशाओं में सादुलपुर, लोहारु, चिड़ावा, झुंझुनू, नवलगढ़, सीकर, रिंगस, जयपुर, दुर्गापुरा, सवाई माधोपुर, कोटा, भवानी मंडी, नागदा, रतलाम, गोधरा, वडोदरा, भरूच, सूरत, वापी, वसई रोड, कल्याण, कर्जत एवं लोनावला स्टेशनों पर ठहराव दिया गया है।

यह ट्रेन एलएचबी रेक से चलेगी, जिसमें सेकंड एसी, थर्ड एसी, स्लीपर एवं सामान्य श्रेणी के कोच रहेंगे। लोगों का कहना है कि लंबे समय से इन रूट पर स्पेशल ट्रेनों की जरूरत थी, जिसका फायदा सभी को होगा।

naidunia_image

जोधपुर बांद्रा टर्मिनस सुपरफास्ट स्पेशल

  • गाड़ी संख्या 04809 जोधपुर बान्द्रा टर्मिनस सुपरफास्ट स्पेशल 04, 11 एवं 18 नवम्बर सोमवार को जोधपुर से 16.30 बजे चलकर मंगलवार को 18.15 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी। यह ट्रेन मंगलवार को 06.20 बजे रतलाम एवं 07.58 बजे दाहोद आएगी।
  • इसी प्रकार वापसी में गाड़ी संख्या 04810 बांद्रा टर्मिनस जोधपुर सुपरफास्ट स्पेशल 05, 12 एवं 19 नवंबर मंगलवार को बांद्रा टर्मिनस से 20.00 बजे चलकर बुधवार को 21.15 बजे बांद्रा टर्मिनस आएगी। यह ट्रेन गुरूवार को 04.18 बजे दाहोद एवं 06.00 बजे रतलाम पहुंचेगी।
  • इस ट्रेन का दोनों दिशाओं में मेड़ता रोड, डेगाना, मकराना, कुचामन सिटी, नावा सिटी, फुलेरा, जयपुर, सवाई माधोपुरी, कोटा, रामगंज मंडी, भवानी मंडी, रतलाम, दाहोद, गोधरा, वडोदरा, सूरत एवं बोरीवली रेलवे स्टेशनों पर ठहराव दिया गया है। इस ट्रेन में सेकंड एसी, थर्ड एसी, स्लीपर एवं सामान्य श्रेणी के कोच रहेंगे।

naidunia_image

रेलवे स्टेशन के बाथरूम में हुआ प्रसव

इस बीच, इंदौर में रेलवे स्टेशन के बाथरूम में रविवार देर रात देवगुराडिया निवासी महिला का प्रसव हो गया। उसे जीआरपीएफ द्वारा 108 एंबुलेंस से एमटीएच अस्पताल पहुंचाया गया।

महिला और बच्चा दोनों स्वस्थ हैं। महिला रात में प्लेटफार्म नंबर एक के बुकिंग हाल में सोई थी। इसके बाद जब वह बाथरूम गई तो प्रसव हो गया, जब इस बात की सूचना जीआरपीएफ को मिली तो उसने उसे सावधानी के साथ अस्पताल पहुंचाया।

Source link
https%3A%2F%2Fwww.naidunia.com%2Fmadhya-pradesh%2Fratlam-indian-railway-special-train-will-run-between-hisar-pune-and-jodhpur-bandra-route-timing-and-stoppage-8358033
#Indian #Railway #हसरपण #और #जधपरबदर #क #बच #चलग #सपशल #टरन #यह #रहग #रट #टइमग #और #सटपज