यात्रा कैंसल होने की प्रमुख वजह स्टारशिप रॉकेट को बताया जा रहा है, जो अभी तक उड़ान के लिए तैयार नहीं हो पाया है। स्टारशिप दुनिया का सबसे वजनी रॉकेट है, जिसे एलन मस्क की स्पेस कंपनी बना रही है। यह रॉकेट कई फ्लाइट टेस्ट से गुजरा है, पर अबतक रेडी नहीं हो पाया है। अगले कुछ हफ्तों में इसे फिर से टेस्ट किया जाना है।
Regarding the dearMoon project cancellation.
I signed the contract in 2018 based on the assumption that dearMoon would launch by the end of 2023.
It’s a developmental project so it is what it is, but it is still uncertain as to when Starship can launch.— Yusaku Maezawa (MZ) (@yousuckMZ) June 1, 2024
युसाकु माइजावा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक बयान में कहा, ‘मैंने 2018 में यह सोचकर कॉन्ट्रैक्ट पर साइन किए थे कि डियरमून, 2023 के आखिर तक लॉन्च होगा।’ ‘यह एक डेवलपमेंटल प्रोजेक्ट है और अभी भी यह कन्फर्म नहीं है कि स्टारशिप कब लॉन्च हो सकता है।’
देव जोशी का नाम हुआ था फाइनल
चंद्रमा के चारों ओर उड़ान भरने के लिए जिन कलाकारों के नाम फाइनल किए गए थे, उनमें भारतीय अभिनेता देव जोशी (Dev Joshi) भी शामिल थे। देव जोशी को सब टीवी के पॉपुलर हुए शो ‘बाल वीर’ और ‘बालवीर रिटर्न्स’ में किरदार निभाने के लिए जाना जाता है। उनके अलावा डीजे स्टीव आओकी, ‘एवरीडे एस्ट्रोनॉट’ चैनल के यूट्यूब क्रिएटर टिम डोड, कोरियोग्राफर येमी ए.डी, फोटोग्राफर करीम इलिया, फोटोग्राफर रियानोन एडम, फिल्ममेकर ब्रेंडन हॉल, साउथ कोरियन रैपर T.O.P. का नाम फाइनल किया गया था।
Source link
#जपन #अरबपत #क #चदरम #यतर #कसल #इस #भरतय #अभनत #क #भ #जन #थ #जन #पर #ममल
2024-06-09 15:32:27
[source_url_encoded