0

बदलते मौसम के कारण एम्स भोपाल में डोनर और मरीजों काे हुआ इंफेक्शन, दी जा रही है दवाइयां

एम्स भोपाल देश के चुनींदा अस्पतालों में शामिल हो गया है, जहां किडनी प्रत्यारोपण हो रहे है। लेकिन मौसम में बदलते के बदलने से मरीज के साथ ही डोनर भी इंफेक्शन हा गया है। अब डॉक्टरों की टीम दोनों को जल्दी से जल्दी स्वस्थ्य करने के लिए पूरी शिद्दत से जुटी हुई है।

By mukesh vishwakarma

Publish Date: Thu, 07 Nov 2024 09:58:06 PM (IST)

Updated Date: Thu, 07 Nov 2024 09:58:06 PM (IST)

एम्स भोपाल की तस्वीर।

HighLights

  1. एम्स भोपाल में आठ मरीजों का होना है किडनी प्रत्यारोपण।
  2. मरीज और डोनर पूरी तरह स्वस्थ्य होंगे तब होगा प्रत्यारोपण।
  3. एक व्यक्ति आठ लोगों को जीवनदान दे सकता है।

नवदुनिया प्रतिनिधि, भोपाल। बदलते मौसम के चलते लोग बीमार हो रहे हैं। जिसके चलते एम्स भोपाल में आठ मरीजों का किडनी प्रत्यारोपण भी रुका हुआ है। यहां मरीज और डोनर संक्रमित हो गए हैं, जो डाक्टर की निगरानी में है और उनको पूरी तरह स्वस्थ्य करने के लिए जांच और दवाइयां दी जा रही हैं। जब तक मरीज और डोनर पूरी तरह ठीक नहीं हो जाते, तब तक किडनी प्रत्यारोपण नहीं हो सकेगा। बता दें कि एम्स भोपाल में किडनी ट्रांसप्लांट के लिए आठ मरीज इंतजार में हैं। इन मरीजों के लिए अंगदानदाता नहीं मिल रहे थे, जिससे मरीजों का किडनी ट्रांसप्लांट नहीं हो पा रहा था।

एक व्यक्ति आठ लोगों को जीवनदान दे सकता है

दरअसल, एम्स भोपाल पहले भी किडनी प्रत्यारोपण सफलतापूर्वक कर चुका है। अंगदान को बढ़ावा देने की लोगों से अपील की जाती है। लोगों को अंगदान के लिए आगे आना चाहिए। अंगदान से ही लोगों के जीवन को बचाया जा सकेगा, लेकिन अंग दान को लेकर लोगों में झिझक बनी हुई है। चिकित्सा प्रौद्योगिकी में प्रगति के बावजूद कई लोग अंग दान के लिए आगे नहीं आते हैं, जिससे जरूरतमंद मरीजों और उपलब्ध दाताओं के बीच एक बड़ा अंतर बना हुआ है। एक व्यक्ति आठ लोगों को जीवनदान देकर उनके जीवन को बचा सकता है, इसलिए अंग दान के महत्व के बारे में जागरुकता बढ़ाना जरूरी है।

मरीज और डोनर को दी जा रही है दवाइयां

एम्स भोपाल के कार्यपालक निदेशक प्रो. डा. अजय सिंह ने बताया कि प्रत्यारोपण के दौरान यह बात ध्यान रखी जाती है कि मरीज और डोनर को किसी भी प्रकार का संक्रमण नहीं होना चाहिए। इसलिए सुरक्षा की दृष्टि से अभी एम्स होने वाले किडनी प्रत्योपण के लिए मरीज और डोनर को संक्रमण मुक्त करने के लिए दवाइयां दी जा रही है।

Source link
https%3A%2F%2Fwww.naidunia.com%2Fmadhya-pradesh%2Fbhopal-due-to-changing-weather-donors-and-patients-got-infected-in-aiims-bhopal-medicines-are-being-given-8358427
#बदलत #मसम #क #करण #एमस #भपल #म #डनर #और #मरज #क #हआ #इफकशन #द #ज #रह #ह #दवइय